Balochistan की इस लड़की ने हिला दिया पूरा पाकिस्तान, शहबाज सरकार ने मारने के लिए लगा दी पूरी सेना

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Balochistan Protest: बलूचिस्तान एक लड़की ने पूरे पाकिस्तान को हिला दिया है. बात यहां तक आ पहुंची है कि इसे मारने के लिए शहबाज सरकार ने पूरी सेना लगा दी है बावजूद इसके ये लड़की किसी के काबू में नहीं आ रही है. इस लड़की के ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके एक आवाज पर हजारों बलूच सड़कों पर उतर आते है. ऐसे में अब आपके दिमाग में भी ये सवाल आ रहा होगा आखिर ये लड़की है कौन और ये माजरा क्‍या है…तो चलिए इसके बारे में विस्‍तार से जानते है.

बता दें कि इस लड़की का नाम महरंग बलूच है, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. पाकिस्तान की सेना ने महरंग बलूच को वैसे ही गायब किया है जैसे उनके पिता और भाई को गायब किया गया था. उनके पिता और भाई अभी तक वापस नहीं लौट पाए हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या महरंग बलूच वापस आ पाएंगी? क्या पाकिस्तान महरंग बलूच को मारने वाला है?

महरंग ने दुनिया के सामने उठाया सवाल

महरंग बलूच के एक नारे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को गालियां पड़नी शुरू हो जाती हैं. हाल ही में महरंग बलूच ने पूरी दुनिया में एजेंडा चलाने वाले इकोसिस्टम से पूछा था कि फिलिस्तानी के लिए जब इजरायल का विरोध करते हो तो बलूचिस्तान के लिए पाकिस्तान का विरोध क्यों नहीं करते? यही वजह है कि पाकिस्तान ने उन्हें गायब ही कर दिया, ताकि अब वो ऐसे सवाल न कर सके.

दुनिया को दिखा रही पाकिस्‍तान का असली चेहरा  

दरअसल, महरंग बलूच आजादी की जंग बलूचिस्तान के अलावा अंतरराष्ट्रीय मंचों तक ले जाने के कारण ही पाकिस्‍तान के लिए खतरा का बनी हुई है. वो लगातार आपने साथियों और एक्टिविस्ट के साथ मिलकर पूरी पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने ला रही है.

महरंग कई बार कर चुकी है ये ऐलान

बता दें कि महरंग बलूच के आवाज पर जिन लोगों और देशों ने बलूचिस्तान का नाम तक नहीं सुना था वो भी महरंग बलूच के समर्थन में उतर आए हैं, यही उनकी सबसे बड़ी ताकत थी. उन्‍होंने कई बार अंग्रेजी में पाकिस्तान से आजादी छीनने का ऐलान कर चुकी हैं.

महरंग के भाषण के चलते हुए कई हमले

महरंग बलूच ने एक सोची समझी रणनीति के साथ अपने एक अंग्रेजी भाषण में पश्चिमी देशों और पूरी दुनिया की मीडिया के लिए था कि बलूच अब पीछे नहीं हटेंगे. वो अंग्रेजी के जरिए पूरी दुनिया तक बलूचों पर हो रहे रौंगटे खड़े कर देने वाले अत्याचारों की कहानियां सुना रही थी. उनके भाषणों से डरे पाकिस्तान के राज्य सुरक्षा बलों द्वारा की गई क्रूर कार्रवाई में महिलाओं और बच्चों पर हमला किया गया. धरना स्थल से कुछ शव भी बरामद किए गए.

महरंग ने लगाए ये आरोप

इस दौरान महरंग बलूच ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो मैसेज में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर क्वेटा में शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे बलूच कार्यकर्ताओं पर गोलियां चलाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि राज्य सुरक्षा बलों ने बलूच प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले दागे और सामूहिक गिरफ्तारियों के जरिए अपना हमला तेज कर दिया.

इसे भी पढें:-बदायू: मुरादाबाद के आपदा विशेषज्ञ ने गोली मारकर की आत्महत्या, छुट्टी लेकर आए थे

 

More Articles Like This

Exit mobile version