पाकिस्तानी सेना के कैंप और वाहन पर बलूचों ने किया हमला, 17 जवानों की मौत; 3 की हालत गंभीर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Balochistan Rebels attacked PAK Army: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में अलग-अलग जगहों पर बलूच अलगाववादियों ने पाकिस्तानी सेना पर हमला किया है, जिसमें अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि तीन जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है.

बता दें कि शुक्रवार की देर रात बलूचिस्तान के कलात जिले के मंगोचर इलाके में फ्रंटियर कॉर्प्स कैंप पर हथियारबंद अलगाववादी समूह ने जोरदार हमला किया था. वहीं, रातभर पाकिस्तानी सेना पर गोलबारी करते रहे.

चरमपंथियों ने क्वेटा-कराची नेशनल हाईवे पर किया कब्जा

इसके अलावा क्वेटा-कराची नेशनल हाईवे पर चरमपंथियों ने कब्जा कर लिया और वहां पाकिस्तानी सेना के वाहन को अपना निशाना बनाया. सूत्रों के मुताबिक, सबसे ज्यादा लोग नेशनल हाईवे पर एक वाहन पर हुए हमले में मारे गए हैं. बताया जा रहा है ये वाहन पाकिस्तानी सेना का था.

दो चरमपंथियों की भी मौत

रिपोर्ट के अनुसार कलात जिले में रातभर हुए गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के साथ-साथ दो चरमपंथियों की भी मौत हुई है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इलाके में गोलीबारी बंद हो गई है.

असिस्टेंट कमिश्नर के आवास पर भी हुआ हमला

इसके अलावा, बलोच इंटरनेशनल ने बताया कि खालिक आबाद में बसों पर गोलीबारी के साथ कलात में असिस्टेंट कमिश्नर के आवास पर भी हमला किया गया है. इसी बीच पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि खैबर पख्तूनख्वा में पांच अलग-अलग अभियानों में 10 चरमपंथियों को मार गिराया गया है. दरअसल, अफगानिस्तान में तालिबान की वापस आने के बाद बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के इलाकों में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ चरमपंथियों ने अपने हमले तेज कर दिए हैं.

यह भी पढे़ंः-US-Canada: ‘टैक्स लगा तो मिलेगा करारा जवाब’, ट्रंप से भिड़ने के लिए तैयार जस्टिन ट्रूडो

 

More Articles Like This

Exit mobile version