Balochistan: तालिबान के बाद अब बलूचिस्तान ने भी पाकिस्तान पर हमले करना शुरू कर दिया है. दक्षिण पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने एक यात्री बस को निशाना बनाया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 अन्य घायल हो गए.
पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, यह बस कराची से तुर्बत जा रही थी, लेकिन जब न्यू बहमन क्षेत्र में पहुंची थी, तभी एक आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की चपेट में आ गई, जिसमें चार लोग मारे गए. जबकि 32 अन्य घायलों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बीएलए ने ली धमाके की जिम्मेदारी
बता दें कि हील ही में पाकिस्तान और तालिबान के बीच जंग तेज हुई है, ऐसे में अब बलूचिस्तान ने भी पाकिस्तान पर हमला करना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अलगाववादियों ने जिस बस को धमाके में उड़ाया है उसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जोहैब मोहसिन और उनका परिवार भी सवार था.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि बीएलए ने उन्हें निशाना बनाकर धमाका किया. वहीं, बीएलए ने इस धमाके की जिम्मेदारी भी ली है. इस दौरान उसने कहा है कि उसने एक सैन्य काफिले को निशाना बनाया.
इसे भी पढें:-बांग्लादेश में मुख्य निर्वाचन आयुक्त का बड़ा फैसला, शेख हसीना के कार्यकाल में कराए गए चुनावों की होगी जांच