US on Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने चिंता व्यक्ति की. श्री थानेदार ने अमेरिका के वित्त मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से बांग्लादेश पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया.
बुधवार दोपहर भारतीय अमेरिकी कांग्रेसी श्री थानेदार ने हिंदू अमेरिकियों की उपस्थिति में यूएस कैपिटल के सामने कहा कि मैं बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ इन हमलों को अंजाम देने वालों पर प्रतिबंध लगाने और लागू करने के लिए ट्रेजरी और राज्य के विभागों से आह्वान करता हूं.
बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा
श्री थानेदार ने कहा कि जुलाई के बाद से ही बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा में वृद्धि हुई है. इसके वजह से पूर्व पीएम शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और देश छोड़कर जाना पड़ा. थानेदार ने आगे कहा कि तब से, बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से अल्पसंख्यक हिंदू, बौद्ध और ईसाई समुदाय को हिंसा का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
नई सरकार का निर्माण
उन्होंने कहा कि पीएम मुहम्मद यूनुस के साथ एक नई सरकार का निर्माण देश के लिए स्थायी शांति और स्थिरता प्राप्त करने के लिए उनके इतिहास में एक और प्रयास है. हालांकि इस नई सरकार के बारे में मेरी अपनी चिंताएं हैं. हालांकि उम्मीद है कि हमारी सहायता से बांग्लादेश सफल होगा.
दुनिया के मानवाधिकारों के समर्थक
श्री थानेदार ने आगे कहा कि अमेरिका के पास उत्पीड़ितों का समर्थन करने का एक पुराना इतिहास है और यह मुद्दा अलग नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब हमें मदद के लिए वैश्विक आह्वान मिलता है, तो हमें दुनिया के मानवाधिकारों के समर्थक के तौर पर उचित प्रतिक्रिया देनी चाहिए. हमें पीएम यूनुस से शांति बहाल करने और समानता और न्याय के सिद्धांतों पर देश के पुनर्निर्माण के अपने वादे को पूरा करने की अपील करना चाहिए.
बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि इन हमलों पर यूएस पार्लियामेंट एक्शन ले. शेख हसीना सरकार के सत्ता से जाने के बाद से ही श्री थानेदार हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमलों का मुद्दा उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- Israel Air Stirke: यमन पर इस्राइल ने किया हवाई हमला, नौ लोगों की मौत