बैंकॉक के मशहूर होटल में लगी आग, 3 विदेशी पर्यटकों की मौत; कई झुलसे

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangkok hotel fire: बैंकॉक के लोकप्रिय पर्यटन स्थल खाओ सैन रोड पर स्थित एक होटल में आग लग गई. इस आग के चपेट में आने से तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए.  इस घटना को लेकर थाईलैंड पुलिस कर्नल सानोंग सेंगमनी ने बताया कि आग में मरने वाले तीनों लोग विदेशी पर्यटक थे.

उन्‍होंने बताया कि इस घटना के दौरान एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के वक्‍त दम तोड़ दिए. पुलिस के मुताबिक, आग छह मंजिला एम्बर होटल की पांचवीं मंजिल पर लगी थी. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

शीशे तोड़कर लोगों को निकाला गया बाहर

बताया जा रहा है कि होटल में जिस वक्‍त आग लगी उस समय होटल में 75 लोग ठहरे हुए थे.  इस दौरान सात लोग झुलस गए, जिनमें दो थाईलैंड के और पांच विदेशी नागरिक शामिल हैं. घटनास्‍थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने लोगों को होटल से बाहर निकालने के लिए वहां लगे शीशे तोड़ दिए.

नए साल के जश्न पर पड़ेगा असर?

दरअसल, खाओ सैन रोड बैंकॉक में ‘बैकपैकर स्ट्रीट’ के रूप में मशहूर है जहां 24 घंटे चहल-पहल रहती है. वहीं, ‘खाओ सैन रोड बिजनेस एसोसिएशन’ के अध्यक्ष सांगा रुआंगवतनकुल ने बताया कि मंगलवार रात को नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रम में 20,000 लोगों के आने की उम्मीद है, लेकिन अभी जो कुछ हुआ है, उससे हर कोई डरा हुआ है और डर है कि इसका असर कल के कार्यक्रम पर पड़ेगा. हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि हमने पहले ही पुलिस के साथ बैठक कर ली है और हमारे पास खाओ सैन रोड पर सुरक्षा के लिए 150 ज्यादा पुलिस और जिला कर्मचारी हैं.

इसे भी पढें:-डूरंड लाइन क्रॉस कर पाकिस्तान में घुसे तालिबानी लड़ाके, सेना के चौकियों पर बोला धावा

 

Latest News

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने दिल्ली में भाजपा को समर्थन देने का किया ऐलान: इरफान अहमद

राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी कोर कमेटी...

More Articles Like This

Exit mobile version