Bangladesh: बांग्लादेश की सेना का इस्लामीकरण! महिला सैनिक अब हिजाब में आएंगी नजर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Army Hijab: बांग्लादेश में तख्‍तापलट होने के बाद से देश काफी तेजी से इस्लामीकरण के रास्‍ते पर आगे बढ़ रहा है. सरकार ही नहीं अब देश की सेना भी कट्टरपंथियों के सामने नतमस्तक होने पर मजबूर हो चुकी है. दरअसल, बांग्‍लादेश में अब महि‍ला सैनिकों को हिजाब पहनने की अनुमति दी है.

आर्मी को करना पड़ा नियमों में बदलाव  

बांग्‍लादेश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब महिला सैनिक हिजाब में नजर आएंगी. बता दें कि साल 2000 में बांग्लादेश की सेना में महिलाओं को शामिल किया गया था, तभी अब तक सेना में हिजाब पहनना मना था. लेकिन अब कट्टरपंथियों के दबाव में आकर बांग्लादेश की आर्मी को अपने नियमों में बदलाव करना पड़ा है.

ये कामकाजी महिलाओं पहन सकती है हिजाब

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडजुटेंट जनरल कार्यालय की तरफ से आदेश जारी कर महिला सैन्यकर्मियों को हिजाब पहनने का ऑप्‍शन दिया गया है. ऐसे में जो सैनिक महिलाएं हिजाब पहनना चाहती है, वो पहन सकती है. इसके अलावा, महिला अफसरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य सैन्यकर्मियों पर हिजाब पहनने को लेकर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है.

बांग्लादेश में महिला सैनिकों के लिए हिजाब के नियम

एडजुटेंट कार्यालय ने निर्देश दिया है कि अलग-अलग वर्दी (लड़ाकू वर्दी, कामकाजी वर्दी और साड़ी) के साथ अब हिजाब के भी सैंपल दिए जाएं, जिसमें फैब्रिक, रंग और माप को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा, प्रस्तावित हिजाब को पहने हुए महिला सैन्यकर्मियों के रंगीन फोटो संबंधित विभाग में 26 सितंबर तक भेजने को कहा गया है.

इसे भी पढें:-अब होगी आर-पार की लड़ाई! जापान ने ताइवान स्ट्रेट में उतारा अपना विध्वंसक युद्धपोत, चीन की सेना के उड़े होश

Latest News

Navratri 2024: शिव की नगरी काशी में शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि की शुरू हुई तैयारी

Varanasi: शिव की नगरी काशी में शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई है ।...

More Articles Like This