Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों को रोकने के लिए अमेरिका और यूरोप के विभिन्न हिंदू समूहों से मिलकर बने बांग्लादेशी अल्पसंख्यक गठबंधन ने संयुक्त राष्ट्र से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। बांग्लादेशी अल्पसंख्यक गठबंधन (BMA) में शामिल केयर्स ग्लोबल की ऋचा गौतम ने कहा, हिंदुओं व बौद्धों का उत्पीड़न महज शासन की उदासीनता का मामला नहीं है।
यह मानवता की अंतरात्मा व उसके उदासीन प्रयासों पर एक धब्बा है। अल्पसंख्यकों की पीड़ा नजरअंदाज नहीं की जा सकती।
भारतीय-अमेरिकियों ने व्हाइट हाउस से संसद तक निकला मार्च
बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों ने व्हाइट हाउस से लेकर संसद भवन तक मार्च निकाला। इस दौरान भारतीय मूल के लोगों ने नारेबाजी की और अमेरिकी प्रशासन से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।
निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन व नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से प्रदर्शनकारियों ने आग्रह किया कि वे बांग्लादेश की नई सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने को कहें।