bangladesh border: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासतौर से हिंदुओं पर जारी उत्पीड़न थमने का नाम ही नहीं ले रही है. वहां, सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच देश में जारी उत्पीड़न से परेशान एक 17 साल की हिंदू लड़की रातभर पैदल चलते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई, जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर, पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया है.
बता दें कि बांग्लादेश से सीमा पार कर भारत आई लड़की इस्कॉन (ISKCON) की भक्त है. पश्चिम बंगाल पुलिस की पूछताछ में लड़की ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से उसके परिवार को धमकियां मिल रही थी, लेकिन स्थिति उस वक्त बेकाबू हो गई जब बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने अल्पसंख्यक समुदाय की लड़की को अगवा करने और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी.
पैदल चलकर ही किया सीमा पार
कट्टरपंथियों से जान से मारने की धमकी के बाद लडकी ने अपने देश से भागने का फैसला कर लिया. उसका कहना है कि वैध तरीके से भारत आने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता इसलिए उसने पैदल चलकर ही सीमा पार करने का फैसला किया.
भारत में रहते हैं लड़की के कुछ रिश्तेदार
पुलिस के मुताबिक, इस इस्कॉन भक्त लड़की ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में सीमा को अवैध रूप से पार कर भारत में प्रवेश किया था. उन्होंने बताया कि लड़की का दावा है कि उसके कुछ रिश्तेदार भारत में ही रहते हैं और वो उन्ही के घर जा रही थी. फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. इसके साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या सीमा पार करने में उसकी किसी न मदद की है या नहीं.
लड़की के रिश्तेदार ने दी जानकारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की के बताए जाने पर उन्होंने जलपाईगुड़ी जिले में रह रहें उसके कुछ रिश्तेदारों से संपर्क किया है. इस दौरान लड़की के एक रिश्तेदार ने कहा कि वह इस्कॉन की भक्त है. उसके पिता बांग्लादेश में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है और बीमार हैं. कट्टरपंथियों से धमकी के वजह से उसकी सुरक्षा के लिए उसे भारत भेजने की योजना बना रहे थे.
इसे भी पढें:-माता-पिता खराब कर रहे जिंदगी… AI चैटबोट ने बेटे को सुसाइड के लिए उकसाया, मां ने केस दर्ज करवाया