Bangladesh: बांग्लादेश की यूनुस सरकार लगातार पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने में जुटी है. अब मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनूस ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए अपनी वीजा पॉलिसी में बदलाव कर, उसे सरल बना दिया है. पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त इकबाल हुसैन खान ने इसका ऐलान किया.
बांग्लादेशी उच्चायुक्त इकबाल हुसैन खान ने शनिवार को लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (LCCI) में एक बैठक में कहा कि बांग्लादेश सरकार ने आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए अपनी वीजा प्रक्रिया को सरल बनाया है.
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ेगा व्यापार
बांग्लादेशी उच्चायुक्त और LCCI के अध्यक्ष मियां अबुजर शाद ने दो-तरफा कारोबार को बढ़ाने पर जोर दिया. पिछले साल दोनों देशों का व्यापार 718 मिलियन डॉलर था. बता दें, बांग्लादेश को पाकिस्तान का निर्यात 661 मिलियन डॉलर, जबकि आयात 57 मिलियन डॉलर था. वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 5 महीनों में बांग्लादेश को पाक का निर्यात बढ़कर 314 मिलियन डॉलर हो गया है, जबकि आयात 31 मिलियन डॉलर रहा. हुसैन ने व्यापार विस्तार के लिए प्रमुख क्षेत्रों की पहचान करने पर जोर दिया, जिनमें इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, फार्मास्यूटिकल्स, चावल, सर्जिकल टूल्स और ऑटोमोटिव पार्ट्स शामिल हैं.
पाक से व्यापार के लिए उत्सुक मोहम्मद यूनुस
बांग्लादेशी उच्चायुक्त ने कहा कि मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पाकिस्तान के साथ संबंधों को सुधारने के लिए उत्सुक है, जो पिछले एक दशक में संतोषजनक नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि 180 मिलियन की जनसंख्या वाला बांग्लादेश एक महत्वपूर्ण बाजार है. इसका फायदा पाकिस्तान को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें :- भारत के दबाव में आकर सुबियांतो…. इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने इस्लामाबाद जाने से किया इनकार तो भड़के पाक एक्सपर्ट