Bangladesh:बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने के बाद अब धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. ऐसे में ही लगभग एक महीने बाद ढाका मेट्रो ने बांग्लादेश में फिर से सेवाएं शुरू कर दीं है. ऐसे छात्रों और ऑफिस जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है. हालांकि, दो स्टेशन मीरपुर और काजीपारा अभी भी बंद रहेंगे.
यात्रियों के लिए बंद कर दी गई थी मेट्रो सेवा
बता दें कि हर रोज यात्रियों, छात्रों और ऑफिस जाने वाले लोगों को रोजाना ढाका के भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरना पड़ता था. दरअसल, जुलाई में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मीरपुर-10 और काजीपारा स्टेशनों पर तोड़फोड़ की गई थी. वहीं, जुलाई के तीसरे सप्ताह में ढाका मेट्रो सेवाएं यात्रियों के लिए बंद कर दी गई थीं.
मेट्रो को हिंसा से बचाने के लिए बना रहे योजना
सड़क परिवहन और संचार सलाहकार मुहम्मद फौजुल कबीर खान ने खुद मेट्रो में अगरगांव स्टेशन से बांग्लादेश सचिवालय तक की यात्रा की. उन्होंने कहा कि हम मेट्रो रेल को किसी भी तरह की हिंसा से बचाने के लिए योजना बना रहे हैं. अंतरिम सरकार सेवा में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने देगी. साथ ही, अंतरिम सरकार मेट्रो रेल संचालन को एक आवश्यक सेवा घोषित करने की भी योजना बना रही है.
इसे भी पढें:-Ukraine: रूस ने युद्ध शुरू करके कर दी बड़ी गलती.., 33वें स्वतंत्रता दिवस पर जंग को लेकर बोले जेलेंस्की