Bangladesh: चिन्मय दास के वकील पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर, धर्मगुरु की जमानत पर आज होनी है सुनवाई

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्लादेश में जेल में बंद धर्मगुरु चिन्मय कृष्‍ण दास प्रभु के केस की पैरवी करने वाले वकील पर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले के बाद वकील रामेन रॉय की स्थिति बेहद गंभीर है. उन्हें ICU में भर्ती करवाया गया है. इसकी जानकारी कोलकाता में इस्‍कॉन के प्रवक्‍ता राधारमण दास ने किया है. आज ही चिन्मय कृष्‍ण दास की जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली है. उससे पहले ही उनके वकील पर ये जानलेवा हमला हुआ है.

संत चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग

संत चिन्मय कृष्‍ण दास के वकील रामेन रॉय पर हुए हमले की फोटो इस्कॉन के वाइस प्रेसिडेंट राधा रमण दास ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. बांग्लादेश में इस्लामिक जिहादी चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. हिंदुओं के धार्मिक स्‍थलों, संस्‍थान आदि को तोड़ रहे हैं. यहां इस्कॉन भक्तों को मारा-पीटा जा रहा है. इसके खिलाफ बांग्लादेश के साथ ही भारत में भी प्रदर्शन जारी हैं. इस्‍कॉन पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग की जा रही है.

जमानत याचिका पर आज सुनवाई

चिन्मय दास की गिरफ्तारी को एक हफ्ता बीत गया है. ऐसे में अब चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होने वाली है. मेट्रोपॉलिटन सत्र न्यायाधीश मोहम्मद सैफुल इस्लाम द्वारा आज की सुनवाई की जाएगी.

19 लोगों पर देशद्रोह का केस

बता दें कि चिन्मय कृष्‍ण दास को बांग्लादेश देश के झंडे के कथित अपमान के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके ऊपर देशद्रोह का आरोप लगा है. चिन्मय दास सहित 19 लोगों पर देशद्रोह की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. बता दें कि 25 नवंबर को चिन्मय दास प्रभु को ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. 26 दिसंबर को चटगांव की कोर्ट में 2 मिनट की सुनवाई में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी.

चिटगांव की अदालत में सुनवाई

चिनमय दास की जमानत की सुनवाई में देरी को लेकर सफाई देते हुए चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर मोफिजुर रहमान ने बताया है कि सुनवाई की तारीखें पहले से निर्धारित थीं लेकिन बुधवार और गुरुवार को वकीलों की हड़ताल के वजह से तारीखों की घोषणा करने में देर हो गई है. आज चिटगांव की अदालत में जहां सुनवाई होगी, वहीं भारत में हिंदू संगठन बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें :- अजित पवार के अलावा NCP के इन नेताओं को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह, यहां देखिए पूरी लिस्ट

 

Latest News

IES यूनवर्सटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, पद्मश्री अशोक भगत को “डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी” की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

आईईएस विश्वविद्यालय में बुधवार, 4 दिसम्बर को छात्रों के दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस समारोह...

More Articles Like This

Exit mobile version