Bangladesh: तख्तापलट के लिए मोहम्मद यूनुस ने बनाया था प्लान A,B और C; पूर्व पीएम शेख हसीना का बड़ा आरोप

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोहम्‍मद यूनुस पर बड़ा आरोप लगाया है. शेख हसीना ने बताया कि उनकी सरकार को गिराने के पीछे मोहम्‍मद यूनुस का हाथ था. भेदभाव-विरोधी आंदोलन जिम्‍मेदार नहीं है. उन्‍होंने कहा कि मोहम्‍मद यूनुस ने साजिश रची थी. शेख हसीना ने ये बाते अवामी लीग के वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.

मोहम्मद यूनुस ने रची थी साजिश- हसीना

दरअसल बांग्‍लादेश में नई सरकार बनने के बाद से ही मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. इस बीच पूर्व पीएम शेख हसीना ने कई मौकों पर मोहम्मद यूनुस के प्लान का खुलासा किया है. अब उन्‍होंने मोहम्‍मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी सरकार को गिराने के पीछे भेदभाव-विरोधी आंदोलन जिम्मेदार नहीं था, बल्कि यह मोहम्मद यूनुस की रची साजिशों का नतीजा था.

यूनुस ने बनाया था प्लान-A, B और C!

शेख हसीना ने बताया कि मोहम्मद यूनुस ने उनकी सत्‍ता गिराने के लिए प्लान A, प्लान B और प्लान C बनाया था. उन्होंने अपने दावे के समर्थन में बताया कि यूएन की मीटिंग के बाद बिल क्लिंटन फाउंडेशन के इवेंट में मोहम्‍मद यूनुस ने खुद इसका खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि भेदभाव-विरोधी आंदोलन ही नहीं बल्कि पूरे बांग्लादेश में जनता को उकसाने के पीछे की साजिश यूनुस के दिमाग की उपज थी.

हसीना ने आंदोलन पर उठाए सवाल

पूर्व पीएम हसीना ने कहा कि, ‘मेरे खिलाफ बड़े पैमाने पर साजिश रची गई, मुझे हटाने के लिए पहले भी कोशिश किए गए, लेकिन वह विफल रहे. यह सब कुछ यूनुस ने किया था.’ उन्होंने कहा कि छात्रों की सारी मांगे मान लेने के बाद भी उनका आंदोलन जारी रहा और उस आंदोलन का कोई एक नेता नहीं था.

मालूम हो कि बांग्लादेश में करीब दो महीने तक चले आंदोलन के बाद अगस्त में हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद भी आरक्षण विरोधी आंदोलन हिंसक हो चुका था, लिहाजा शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दिया. इसके साथ ही वो ढाका को छोड़कर भारत आ गई. इसके बाद से ही बांग्‍लादेश के हालात बद से बदत्‍तर हैं.

ये भी पढ़ें :- टेलीकॉम पीएलआई में 3,998 करोड़ रुपये का हुआ वास्तविक निवेश: केंद्र

 

Latest News

ISRO को मिली बड़ी सफलता, रिस्टार्ट प्रणाली के साथ C20 क्रायोजेनिक इंजन का सफलता परीक्षण

C20 Cryogenic Engine: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरों (ISRO) को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है. दरअसल इसरों के बहुप्रतिक्षित रॉकेट...

More Articles Like This

Exit mobile version