Bangladesh: कट्टरपंथियों ने फिर इस्कॉन मंदिर पर बोला हमला, तोड़फोड़ के बाद लगाई आग

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Attack on Hindu Temple in Bangladesh: बांग्लादेश में एक बार‍ फिर हिंदू मंदिरों पर हमला किया गया है. शुक्रवार रात को ढाका में एक और हिंदू इस्‍कॉन मंदिर को निशाना बनाने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार कट्टपंथियों ने पहले मंदिर में तोड़फोड़ की, फिर देवताओं की मूर्तियों में आग लगा दी.

बांग्लादेश के ढाका में स्थित नमहट्टा मंदिर में आग लगाई गई, जिसका प्रबंधन इस्कॉन कर रहा था. वहीं इस हमले के बाद एक बार फिर हिंदू संगठनों ने कट्टरपंथियों पर लगातार अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाने और मोहम्मद यूनुस पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया है.

कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष ने की घटना की पुष्टि

बीत रात हुए इस घटना की पुष्टि कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने भी की है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “मंदिर की टिन की छत हटा दी गई और भगवान की मूर्तियों को जलाने से पहले उन पर पेट्रोल डाला गया. वहीं एक हफ्ते पहले, इस्कॉन नमहट्टा केंद्र को मुस्लिम भीड़ ने जबरन बंद करा दिया था.

हाल ही में चिन्मय कृष्ण दास प्रभु और उनके सहयोगियों की हुई गिरफ्तारी, हिंदू संगठन इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने के प्रयास और देशद्रोह के मामलों के जरिए हिंदू विरोध को दबाया जा रहा है. हिंदुओं का उत्पीड़न जारी है.”

चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद से और बढ़े हमले

जानकारी दें कि सम्मिलिता सनातनी जागरण जोत से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की देशद्रोह के आरोप में 25 नवंबर को ढाका में गिरफ्तारी के बाद से बांग्‍लादेश में हिंदुओं पर हमले और बढ़ गए हैं. कट्टरपंथी हिंदू मंदिरों को लगातार हमले कर रहे हैं. एक स्थानीय राजनेता की शिकायत के बाद चिन्मय कृष्‍ण दास की गिरफ्तारी 31 अक्टूबर को हुई थी. चिन्मय दास और अन्य पर हिंदू समुदाय की एक रैली में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया गया था.

ये भी पढ़ें :- पश्चिम एशिया में बढ़ सकता है तनाव, परमाणु हथियार में इस्तेमाल होने योग्य यूरेनियम का भंडार बढ़ा रहा ईरान

 

Latest News

पोलियो मुक्त नहीं हो पा रहा पाकिस्तान, सामने आया नया मामला

Pakistan Polio: साल बदल गया लेकिन पाकिस्‍तान का हाल नहीं बदला है. यह देश पोलियो मुक्‍त नहीं हो पा...

More Articles Like This