दो सूटकेस लेकर भारत आईं शेख हसीना, जानिए देश छोड़ने से पहले कैसे थे उनके आखिर के घंटे

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Government Crisis: बांग्लादेश में लगातार बिगड़ते हालातों को देखकर शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपना मुल्क भी छोड़ दिया. आइए आपको बताते हैं कि बांग्लादेश छोड़ने से पहले शेख हसीना ने आखिर के घंटे में क्या-क्या किया…

Timeline: Sheikh Hasina’s reign ends after 15 years

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर जारी प्रदर्शन ने सोमवार को विकराल रूप ले लिया. लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए सेना प्रमुख वकार-उज-जमां ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फोन किया.

Bangladesh crisis updates: Sheikh Hasina lands at Hindon airport in India  after resignation | India News - Business Standard

वकार-उज-जमां ने प्रधानमंत्री को फोन पर ही इस बात की जानकारी दी थी कि मुल्क में स्थिति बेहद नाजुक है.

आर्मी चीफ ने 76 साल की नेता को कॉल पर जानकारी दी थी कि मुल्क में स्थिति फिलहाल बहुत नाजुक है.

इसके बाद वकार-उज-जमां पीएम आवास पहुंचे और शेख हसीना ने उन्हें इस्तीफा सौंप दिया.

PM Hasina: Work sincerely to ensure Bangladesh's development not hampered

बता दें कि सेना प्रमुख वकार-उज-जमां पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की चचेरी बहन के दामाद हैं. उन्होंने ही शेख हसीना को इस्तीफा देने के लिए मनाया.

Sheikh Hasina Set To Return As Bangladesh PM For 5Th Time As Awami League  Achieves Majority Mark | World News, Times Now

जानकारी के मुताबिक शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देश को संबोधित करना चाहती थीं. हालांकि, वकार-उज-जमां ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया.

PM Hasina bins criticism of selling country to India

सेना प्रमुख वकार-उज-जमां ने शेख हसीना को सलाह दी कि अगर वो देश को संबोधित करेंगी, तो प्रदर्शनकारी और भड़क जाएंगे.

Bangladesh highlights: Sheikh Hasina unlikely to leave India tonight;  Jaishankar briefs PM Modi on situation - The Hindu

इसके बाद दोपहर 1:30 बजे शेख हसीना ने दो सूटकेस के साथ पीएम आवासा छोड़ दिया.

Over 300 Bangladesh students injured in protests against PM Hasina's  comments — BenarNews

जानकारी के मुताबित, दोपहर 1:45 पर शेख हसीना वायुसेना के चॉपर में बैठीं और उन्होंने अपना मुल्क छोड़ दिया.

शेख हसीना ने इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे दो सूटकेसों में सामान (कपड़े और अन्य जरूरी सामान आदि) भरा और सरकारी आवास छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में बनेगी अंतरिम सरकार, ब्रिटेन ने नहीं दी शेख हसीना को शरण! जानिए अब कहां जाएंगी?

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This