Bangladesh: इस समय दक्षिणी बांग्लादेश में मानसून की एंट्री हो चुकी है, जो वहां जमकर कहर बरपा रही है. इस बीच भारी मानसूनी बारिश के कारण बांग्लादेश में शरणार्थी शिविरों में भूस्खलन हो गया. इस हादसे में आठ रोहिंग्या मुसलमानों समेत कुल नौ लोगों की मौत हुई है, जबकि कई अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे है.
Bangladesh: नौ लोगों की गई जान
वहीं, बांग्लादेश सरकार के शरणार्थियों के प्रभारी वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद शम्सुद दौजा ने बताया कि मानसून के मौसम के शुरू होने के बाद कई दिनों तक यहां भारी बारिश हुई है, जिसके बाद बुधवार तड़के तीन अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन में नौ लोगों के मौत होने की खबर सामने आई है. जबकि इस दौरान बांग्लादेश के मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक और यहां बारिश जारी रहने की संभावना है.
बांस और प्लास्टिक से बनी झोंपड़ियों में रहते है शरणार्थी
बता दें कि साल 2017 में पड़ोसी देश म्यांमार में सैन्य कार्रवाई के बाद वहां से भागकर आए करीब दस लाख से अधिक रोहिंग्या लोग दुनिया के सबसे बड़े शरणार्थी बस्ती, कॉक्स बाजार के सीमावर्ती जिले में स्थित शिविरों में रह रहे हैं. इनमे से ज्यादातर शरणार्थी बांस और प्लास्टिक की चादरों से बनी झोंपड़ियों में रहते हैं, जो अक्सर खड़ी पहाड़ियों पर होती हैं.
यह भी पढ़ें- Mathura: मथुरा में हादसा, कार ने बाइक में मारी टक्कर, गर्भवती सहित तीन की मौत