Bangladesh Crisis: क्या बांग्लादेश में बदलेगा राष्ट्रगान? सामने आया अंतरिम सरकार के धार्मिक सलाहकार का बयान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में धार्मिक मामलों के सलाहकार अबुल फैज मुहम्मद खालिद हुसैन ने देश के राष्ट्रगान के बदले जाने को लेकर चल रही अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट रूप से कहा है कि देश का राष्‍ट्रगान बदलने की उनकी कोई योजना नहीं है. अबुल फैज ने कहा कि अंतरिम सरकार ऐसा कुछ नहीं करेगी, जिससे देश में वि‍वाद का माहौल पैदा हो. वो सभी के सहयोग ये एक सुंदर बांग्लादेश का निर्माण करना चाहते हैं.

बांग्लादेश में शेख हसीना के पीएम पद से इस्‍तीफा देने के बाद से ही हिंदू समुदाय के लोगों पर अत्‍याचार किया जा रहा है. इस मामले को लेकर हुसैन ने आश्वासन देते हुए कहा कि जो लोग ऐसे ‘जघन्य कृत्यों’ के लिए दोषी पाए जाएंगे, उन्हें मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार दंडित करेगी. इसके अलावा उन्‍होंने ये भी कहा कि जो लोग पूजा स्थलों पर हमला करते हैं, वे मानवता के दुश्मन हैं. वे अपराधी हैं और उन पर मौजूदा कानूनों के तहत मुकदमा चलाया जाएगा.

मंदिरों की सुरक्षा करेंगे मदरसे के छात्र

अंतरिम सरकार में धार्मिक मामलों के सलाहकार अबुल फैज मुहम्मद खालिद हुसैन ने यह भी ऐलान किया कि आगामी दुर्गा पूजा समारोह के दौरान किसी भी प्रकार के हमले या तोड़फोड़ को रोकने के लिए मदरसे के छात्रों के साथ स्थानीय नागरिक मंदिरों की सुरक्षा में शामिल होंगे. उन्‍होंने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इस बात की जानकारी दी कि मदरसे के छात्र कभी भी आतंकवाद में शामिल नहीं थे. यह पिछली सरकार का दुष्प्रचार और साजिश थी.

हिंदू-मुसलमान दोनों के जलाए गए घर

अबुल फैज ने कहा कि देश में सरकार बदलने के बाद जिस तरह हिंदू समुदाय के लोगों के घरों पर हमले हुए हैं, उसी तरह मुसलमानों के घरों पर भी हमले हुए हैं. यह सरकार सभी के लिए एक है और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही उन्‍होंने भारत और बांग्‍लादेश के संबंधों को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान उन्‍होंने भारत को बांग्लादेश का ‘सबसे अच्छा पड़ोसी’ बताया था.

देश को नहीं होने देंगे बर्बाद

हुसैन ने कहा कि भारत पड़ोसी देश है. ऐसे में वो भारत की सद्भावना के साथ देश में शांति बनाए रखना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा कि काफी कोशिशों के बाद बांग्लादेश को वापस पाया है. वहां की मुक्ति के दौरान सभी धर्मों के लोगों ने बलिदान दिया और आंदोलन में अपना खून बहाया. ऐसे में वो देश को बर्बाद नहीं होने दे सकते.

यह भी पढ़ें:-भारतीयों के रिहाई के लिए रूस नहीं कर रहा कोई कार्रवाई, जानिए क्या है कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने का मामला

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This