मुआवजा मिले… मंदिरों की रक्षा हो… नौकरियों में प्रतिनिधित्व बढ़े; बांग्लादेश की नई सरकार से हिंदुओं ने की 8 मांगे

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Interim Government: पिछले दिनों भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसक आंदोलन हुआ. सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर शुरु हुआ यह विवाद हिंसा की रूप में बदल गया और देखते ही देखते पिछले 15 साल से पीएम पद पर काबिज शेख हसीना को इस्तीफा देने के साथ देश भी छोड़ना पड़ा. इसके बाद बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार का गठन किया गया है. जिसके प्रमुख मोहम्मद यूनुस को बनाया गया है.

इस नई सरकार में 16 सलाहकार ने मंत्री पद की शपथ ली है, जिनके विभागों का बंटवारा शुक्रवार को किया गया है. नई सरकार में दो छात्र नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद को भी शामिल किया गया, जिन्होंने बांग्लादेश में छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया था और आरक्षण विरोधी आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले

बांग्लादेश के लिए 05 अगस्त का दिन ऐसिहासिक था. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दिन यहां पर तख्तापलट हुआ था. पूरे देश में इस दिन उथल-पुथल देखने को मिली थी. बांग्लादेश के कई हिस्सों में हिंदू समुदाय के लोगों के घरों में अराजक तत्वों ने आग लगा दी. कई मंदिरों को भी आग के हवाले कर दिया गया. महिलाओं के साथ अपराध देखने को मिले थे. इसके बाद अब बांग्लादेश के हिंदुओं ने नई सरकार से 8 मांगे की है.

यह भी पढ़ें: इन छात्र नेताओं ने उखाड़ फेंकी थी शेख हसीना की सत्ता! अंतरिम सरकार में बन गए मंत्री; जानिए

हिंदू संगठनों ने की 8 मांगे

बता दें कि बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शन और हिंदुओं पर हुए हमले के बाद हिंदू समुदाय के लोग आगे आए हैं. उन्होंने नई सरकार से अपनी सुरक्षा को लेकर अवाज उठाई है. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों ने नई अंतरिम सरकार से 8 चीजों की मांग की है. हिंदू समुदाय का कहना है कि अगर सरकार यह 8 मांगे पूरी नहीं करती है तो वो यह आंदोलन जारी रखेंगे.

जानिए बांग्लादेश के हिंदू समुदाय के लोगों की मांग

1- हिंदू लोगों के घरों और उनके बिजनेस की सुरक्षा करें

2- अपनी दूसरी डिमांड सरकार के आगे रखते हुए हिंदू समुदाय के लोगों ने कहा, सरकार उन सभी लोगों पर एक्शन लें जिन्होंने हिंदू लोगों पर अटैक किया.

3- जिन सभी लोगों के घरों को लूटा गया, आग लगाई गई उन सभी को मुआवजा दिया जाए.

4- ‘हिन्दू कल्याण ट्रस्ट’ को सरकार के प्रभाव और किसी भी तरह के हस्तक्षेप से मुक्त किया जाए और एक स्वतंत्र ट्रस्ट बनाया जाए.

5- साथ ही समुदाय ने कहा कि माइनॉरिटी कमीशन उत्पीड़ित हिंदू अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाने में मदद करें.

6- साथ ही डिमांड की गई कि मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

7- डिमांड में कहा गया कि कुछ हिंदू समुदाय के लोग अपना घर छोड़कर सीमा से लगे शहरों में पहुंच गए हैं और वो भारत जाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें वापस लाएं और उन्हें सुरक्षा दी जाए.

8. सरकारी नौकरियों में हिंदू लोगों का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जाए.

द प्रिंटलाइंस- 

More Articles Like This

Exit mobile version