Bangladesh-Iindia: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासतौर से हिंदुओं पर हो रहे हमलों के वजह से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में खटास आ गई है. हालांकि बांग्लादेश का कहना है कि हमारा भारत के साथ ऐतिहासिक रिश्ता है और हम इसे आगे भी जारी रखना चाहते है. साथ ही उसने ये भी कहा है कि वो भारत के साथ काम करने के लिए बेताब है.
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा
दरअसल, विदेश सचिव मोहम्मद जाशिम उद्दीन ने बांग्लादेश पहुंचे भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री से मुलाकात के दौरान ये सारी बाते कहीं. बता दें कि सोमवार को भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री 12 घंटे के दौरे पर बांग्लादेश गए थे, जहां उन्होंने वहां हिंदुओं पर हो रहें हमलों को लेकर भारत की चिंता को बांग्लादेश के सामने रखी और द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की.
इस बात पर सहमत हुए दोनों देश
इस दौरान जाशिम उद्दीन ने कहा कि बांग्लादेश भारत के साथ अपने रिश्तों को आगे बढ़ाना चाहता है, लेकिन इस वक्त दोनों देशों के बीच विश्वास पैदा करने की जरूरत है. भारत हमारा सबसे करीबी पड़ोसी मुल्क है और उसके साथ हमारे रिश्ते ऐतिहासिक हैं. इसे देखते हुए दोनों देशों के प्रतिनिधि अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने और उन्हें मजबूत करने के लिए सहमत हुए. उन्होंने कहा कि हमने भारत के सामने इच्छा जाहिर की है कि हम उनके साथ मिलकर सभी मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने के लिए काम करना चाहते हैं.