Bangladesh-India Tension: बांग्लादेश और भारत के संबंध इस समय अच्छे नहीं है. दोनों के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. इस बीच भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर ड्रोन देखने को मिला, जिससे सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं. दरअसल मेघालय राज्य के पास बांग्लादेश का एक बायरकतार टीबी-2 ड्रोन यह उड़ान भर रहा था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रोन संभवतः ढाका में एयर बेस बशर से संचालित किया गया है. आईडीआरडब्ल्यू की रिपोर्ट के अनुसार, इसकी पहचान ट्रांसपोंडर कोड TB2R1071 के जरिए हुई है. यह वही ड्रोन है, जो पश्चिम बंगाल के पास नजर आया था, जिससे क्षेत्रीय निगरानी गतिविधियां और तेज कर दी गईं.
तुर्की का बना है बायरकतार टीबी-2 ड्रोन
भारतीय बॉर्डर के पास बायरकतार टीबी-2 ड्रोन की मौजूदगी बांग्लादेश की ओर से यूएवी तैनाती के बढ़ते पैटर्न का भाग है. यह ड्रोन तुर्की का बना है. यह ड्रोन मध्य ऊंचाई और लंबे समय तक उड़ान भरने में सक्षम है. एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडिया (AFI) की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल के पास इस ड्रोन को देखे जाने के बाद मेघालय में यह घटना हुई.
ड्रोन निगरानी से बढ़ी चिंता
इस सप्ताह की शुरुआत में ये ड्रोन कथित तौर पर बांग्लादेश के चटगांव में जहुरुल हवाई अड्डे पर स्थित था. ड्रोन गतिविधियों को देखते हुए इस बात की टेंशन हो गई है कि क्या बांग्लादेश निगरानी कर रही है. यदि कर भी रही तो ऐसा क्यों? ऐसे ड्रोन महत्वपूर्ण रेंज और सटीकता के साथ टोही और निगरानी मिशन को अंजाम देने में सक्षम हैं. ये ड्रोन हाई-डेफिनिशन वीडियो और थर्मल इमेज कैप्चर करने की क्षमता से युक्त है. यह गाइडेड हथियार से हमला करने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें :- United Healthcare के CEO का हत्यारा गिरफ्तार, आरोपी के पास से फर्जी ID और पिस्टल बरामद