अंतरिम वित्त सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद का बड़ा बयान, कहा- बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना हमारा लक्ष्य

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्लादेश में सियासी हलचलों के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है, जिनका मुख्य काम देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर वापस लाना है. ऐसे में ही वित्त और योजना सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद ने कहा कि अंतरिम सरकार की प्राथमिकता केंद्रीय बैंक के संचालन को दोबारा से शुरू करके बैंकों में आम लोगों का भरोसा बहाल करना है. उसके बाद हम सुधार लाने पर काम करेंगे.

महत्वपूर्ण समय पर दी गई अहम जिम्‍मेदारी

उन्‍होंने कहा कि विभिन्न कारणों से देश की अर्थव्यवस्था धीमी पड़ गई है. ऐसे में हमारा लक्ष्य अर्थव्यवस्था में जल्द से जल्द नई जान डालने पर होगा. उन्‍होंने कहा कि यदि एक बार अर्थव्यवस्था ठप हो जाती है, तो इसे पुन: शुरू करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसलिए हम नहीं चाहते कि यह थम जाए. अहमद ने कहा कि “उन्हें देश के महत्वपूर्ण समय पर अहम जिम्मेदारी दी गई है. इस समय, यह केवल कानून व्यवस्था या सुरक्षा उपायों के बारे में नहीं है, बैंक खोलना, बंदरगाहों को चालू रखना, इन सब में समान महत्व देने की जरूरत है.”

शुक्रवार को अब्दुर रउफ तालुकदार ने दिया था इस्‍तीफा

सालेहुद्दीन अहमद ने कहा कि अंतरिम सरकार समान और न्याय-आधारित समाज बनाने के साथ महंगाई को कम कर आय में वृद्धि सुनिश्चित करना चाहती है. आपको बता दें कि शुक्रवार को बांग्लादेश बैंक के गवर्नर अब्दुर रउफ तालुकदार ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए चीफ जस्टिस के पद से इस्तीफा दे दिया.

इसे भी पढें:-Treasure Found: तुर्की के इस शहर में मिला सोने के सिक्कों का घड़ा, 427 ईसा पूर्व में होता था इस्तेमाल

More Articles Like This

Exit mobile version