Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के और अंतरिम सरकार के गठन होने के बाद भी वहां के हालात सामान्य नहीं होते हुए नहीं दिख रहे है. आए दिन कही न कही से हिंसा और मारपीट के मामले सामने आ रहे है. ऐसे में ताजा मामला राजधानी ढ़ाका से है, जहां एक राष्ट्रीय मस्जिद में ही हिंसक झड़प हो गई. नमाज के दौरान मस्जिद में हुई मारपीट की घटना में कई नमाजी घायल हो गए, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ढाका में शुकवार को जुमा की नमाज के दौरान राष्ट्रीय मस्जिद बैतुल मोकर्रम में बहुसंख्यक मुस्लिम समुदाय के विभिन्न संप्रदायों के बीच वर्चस्व को बहस हो गई. इसी बीच अवामी लीग के समर्थकों पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया है.
मस्जिद में जमकर चले जूतें-चप्पल
बताया जा रहा है कि शाही इमाम पद को लेकर दो गुटों में लड़ाई हो गई. वहीं, वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि लड़ाई के दौरान दोनों गुटों में जमकर जूते-चप्पल चले. इतना ही नहीं, जिसे जो मिला कुर्सी, ट्रे उससे ही सामने वाले पर हमला कर दिया.
बैतुल मोकर्रम मस्जिद में हिंसक झड़प
दरअसल, ढाका की बैतूल मुकर्रम जामा मस्जिद के शाही इमाम पद पर दोनों गुट अपना-अपना दावा कर रहे हैं और इसी दौरान दोनों में लड़ाई हो गई. दोनों गुटों में हुई इस लड़ाई में करीब 50 से अधिक लोग घायल हो गए.
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वर्तमान खतीब मुफ्ती वलीउर रहमान खान जुमे की नमाज से पहले प्रवचन दे रहे थे, तभी पूर्व खतीब मुफ्ती रूहुल अमीन अपने अनुयायियों के साथ मस्जिद में पहुंचे और माइक्रोफोन छीनने लगे, जिसके बाद खतीब वलीउर और रूहुल के अनुयायियों के बीच टकराव हुआ, ऐसे में ही लड़ाई बढ़ गई और दोनों गुटों की तरफ से हमले होने लगे, जिससे कई लोग जख्मी हो गए.
इसे भी पढें:-10वीं बार मिलेंगे पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन; जानिए इससे पहले कब-कब हुई मुलाकात