पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच बढ़ रही नजदीकियां, पाक सेना प्रमुख से जनरल एसएम कमरुल हसन ने की मुलाकात; इन मुद्दों पर हुई बात

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Lieutenant General in Pakistan: शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से ही बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ दोस्ती बढ़ रही है. दोनों देश तेजी से एक-दूसरे के साथ रक्षा संबंधों में विस्तार कर रहे हैं. इसी बीच अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की सेना के एक हाई रैंक के अधिकारी को पाकिस्तान के दौरे पर भेजा है.

रक्षा संबंधों को बढाने पर दिया गया जोर

दरअसल, बांग्लादेश सशस्त्र बल डिवीजन के प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर (PSO) लेफ्टिनेंट जनरल एसएम कमरुल हसन ने मंगलवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असिम मुनीर से रावलपिंडी में मुलाकात की है. इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को बढाने पर जोर दिया गया. साथ ही द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाने के लिए नए रास्ते तलाशने को लेकर भी चर्चा की गई.

बांग्लादेशी जनरल ने पाक सेना के पढ़े कसीदे

सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के साथ मुलाकात के दौरान बांग्लादेशी लेफ्टिनेंट जनरल कमरुल हसन ने पाकिस्तान सेना की तारीफ की. जानकारों का कहना है कि हसन का यह ऐसा कदम था, जिसकी कुछ समय पहले तक बांग्लादेश में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था, हालांकि आज भी बांग्लादेश के लोग पाकिस्तानी सेना के अत्याचारों को भूले नहीं है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों के समर्थन वाली मोहम्मद यूनुस की अंतिम सरकार इसे मिटाने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ेंः-भारतीय अंतरिक्ष की दुनिया में नए युग की शुरुआत, दो निजी स्टार्टअप्स ने खुद का सैटेलाइट किया लॉन्च

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 61 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, बोले- ‘बलिया विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल… ‘

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में पिछले व वर्तमान वित्तीय वर्षों...

More Articles Like This

Exit mobile version