Bangladesh: मोहम्मद यूनुस की बढ़ी टेंशन, वकीलों के चुनाव में शेख हसीना के समर्थकों की जीत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्‍लादेश में एक बार एसोसिएशन चुनाव के नतीजों ने मोहम्‍मद यूनुस की टेंशन बढ़ा दी हैं. इस चुनाव में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने बंपर जीत हासिल की है. नतीजों के बाद एक बार फिर चर्चा होने लगी है कि आने वाले समय में एक बार फिर शेख हसीना की वापसी होगी. कहा जा रहा है कि अब बांग्‍लादेश में यूनुस सरकार की हवा बदलने लगी है.

खत्‍म होने वाला है मोहम्‍मद यूनुस का खेल

बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शेख हसीना भारत में शरण लिए हुए हैं. देश में इस समय मोहम्मद यूनुस पीएम हैं, लेकिन उनका खेल बहुत जल्द खत्म होने वाला है. बांग्लादेश के चपैनवाबगंज जिला वकील एसोसिएशन की कार्यकारी समिति का चुनाव बीते दिन हुआ. वोटिंग सोमवार को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक जिला अधिवक्ता संघ भवन में हुई, फिर गिनती शुरू हुई. रात करीब साढ़े आठ बजे वोटों की गिनती खत्म हो गई. तभी चुनाव के परिणाम सामने आ गये. चुनाव में अवामी लीग समर्थकों ने बीएनपी-जमात पैनल से अधिक सीटें हासिल कर चुनाव जीता था. एक साल वाली कार्यकारी समिति के चुनाव में तीन पैनल और एक निर्दलीय समेत 34 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिसमें अवामी लीग ने समर्थित पैनल (मनिरुल-डोलर परिषद) में 6 पदों पर जीत दर्ज की है.

वकीलों के वोटों की चर्चा

जिला वकील एसोसिएशन के चुनाव रिजल्‍ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है, मुख्‍य रूप से मोहम्‍मद यूनुस सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कहा जा रहा है कि इन चुनाव नतीजों का असर आने वाले समय में देखने को मिलेगा. चुनाव के माध्‍यम से वकीलों ने यूनुस सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी व्‍यक्‍त कर दी है.

वीडियो कॉल पर हसीना ने व्‍यक्‍त की थी चिंता

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही पूर्व पीएम शेख हसीना ने देश छोड़ दिया. उनके खिलाफ कई तरह का एक्‍शन लिया गया है. उन्होंने बीते दिनों एक वीडियो कॉल के माध्‍यम से बांग्लादेशियों से बातचीत की थी. उस समय उन्होंने कहा था कि हमारे पुलिस बल के जवान मारे गए हैं.

करीब 450 पुलिस स्टेशनों पर पुलिसकर्मियों को अंदर रखकर हमला किया गया, हमलावरों ने थाने में लूटपाट की. इन हत्यारों ने महिला पुलिस कांस्टेबलों को भी नहीं छोड़ा. इस यूनुस सरकार ने उन लोगों को मार डाला है, जो लोगों की जान बचाने के लिए दिन-रात काम करते हैं. मैं घर लौटूंगी, हमारे शहीदों का बदला लूंगी. कहा जा रहा है कि इस जीत का प्रभाव बांग्लादेश की राजनीति पर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :- भारतीय PC मार्केट ने 2024 में दर्ज की उछाल, 3.8% बढ़कर 14.4 मिलियन यूनिट हुई शिपमेंट: Report

 

Latest News

योगी सरकार विकास के साथ विरासत को संजोते हुए काशी के यातायात को बना रही है बेहतर

विकास के साथ विरासत को संजोते हुए काशी अत्याधुनिक होती जा रही है। योगी सरकार  काशी के यातायात को...

More Articles Like This

Exit mobile version