Bangladesh MP Murder: बांग्लादेश के सांसद की कोलकाता में हत्या, इलाज के लिए आए थे भारत; टुकड़ों में मिली लाश

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh MP Murder: पश्चिम बंगाल के कोलकाता से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बांगलादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या कर दी गई है. अनवारुल अजीम इलाज के लिए भारत आए थे. बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम 12 मई से ही कोलकाता से लापता थे. पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. कोलकाता पुलिस को अजीम का शव टुकड़ों में मिला है. पुलिस के मुताबिक यह एक सोची-समझी हत्या थी.

कोलकाता पुलिस ने की मौत की पुष्टि

बता दें कि बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनार की मौत की पुष्टि कर दी गई है. सांसद अनवारुल अजीम इलाज के लिए भारत आए थे. जो कि 12 मई से लापता थे. तभी से उनके परिवार से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा था. उनका फोन भी 14 मई से स्विच ऑफ था. उनकी तलाश के लिए इससे पहले सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. कोलकाता पुलिस ने अनवारुल की मौत की पुष्टि की है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेशी सांसद अनवारुल 12 मई को शाम लगभग सात बजे अपने एक फैमिली फ्रेंड गोपाल बिस्वास से मिलने कोलकाता में उनके घर गए थे. अगले दिन दोपहर 1.41 बजे वह डॉक्टर से मिलने का कहकर वहां से रवाना हो गए थे. उन्होंने कहा था कि वह शाम में लौटेंगे. लेकिन शाम को उन्होंने गोपाल को वॉट्सऐप मैसेज कर बताया कि वह दिल्ली जा रहे हैं और वहां पहुंचने पर कॉल करेंगे.

18 मई को दर्ज हुआ FIR

इसके बाद अनवारुल ने 14 मई को बिस्वास को एक और मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने बताया कि वह दिल्ली पहुंच गए हैं और यहां कुछ वीआईपी लोगों के साथ हैं इस वजह से उन्हें कॉल करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यही मैसेज अपने पीए राउफ को भी भेजा. लेकिन 17 मई को उनकी बेटी ने गोपाल बिस्वास को फोन कर बताया कि वह अपने पिता से किसी तरह से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही हैं. तभी से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था. इसके बाद उत्तरी कोलकाता के बर्नानगर पुलिस स्टेशन की जनरल डायरी में 18 मई को बांग्लादेश के सांसद के लापता होने की सूचना (FIR) दर्ज कराई गई.

More Articles Like This

Exit mobile version