बांग्लादेश को पाकिस्तान के साथ परमाणु संधि करने की जरूरत… ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का खतरनाक बयान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरते ही भारत विरोधी लोग अपने बिलों से बाहर निकल आए हैं. वे खुलकर पाकिस्‍तान का साथ देने की बात कर रहे हैं. हाल ही में ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने पाकिस्‍तान को बांग्‍लादेश का असली सहयोगी बताया है. साथ ही उसने कहा कि बांग्‍लादेश को परमाणु संपन्‍न बनने की जरूरत है.

पाकिस्‍तान से परमाणु संधि करने की जरूरत

ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिदुज्जमां ने एक सेमिनार में बांग्लादेश के सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए भारत को एक बड़ा खतरा बताया और कहा कि पाकिस्तान बांग्लादेश का विश्वसनीय और भरोसेमंद सुरक्षा सहयोगी है. शाहिदुज्जमां कहने को प्रोफेसर है, लेकिन वह जमात ए इस्लामी के पक्ष में बयान देता रहा है. भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए शाहिदुज्‍जमां ने कहा कि भारत की आदतन धारणा बदलने के लिए हमें परमाणु सम्पन्न बनना ही सही जवाब होगा. परमाणु संपन्‍न होने का मतलब यह नहीं कि हमें न्यूक्लियर पावर बनना चाहिए. परमाणु सम्पन्न से मेरा मतलब है कि हमें हमारे पहले के प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से परमाणु संधि करनी चाहिए.

पाकिस्तान सबसे बड़ा सहयोगी

शाहिदुज्जमां आगे कहा कि पाकिस्तान हमेशा से बांग्लादेश का सबसे विश्वसनीय सुरक्षा सहयोगी रहा है. लेकिन भारतीय नहीं चाहते हैं कि हम इस पर भरोसा करें. जिन्‍ना के देश की तारीफ करते हुए प्रोफेसर ने कहा कि बांग्लादेश को अपना झुकाव पाकिस्तान की ओर बढ़ाना चाहिए. कहा कि पाकिस्तानियों का दिल जलता है, वह हमसे माफी नहीं चाहते हैं. लेकिन वह यह भी नहीं चाहते कि हम भारत के साथ रहे. वह हमारे लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें :- कनाडा जाने से दूरी क्यों बना रहे भारतीय छात्र? अपने ही फैसले में फंसती जा रही ट्रूडो सरकार!

 

Latest News

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! नहीं बढ़ेगा फिटमेंट फैक्टर!

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग को लेकर नया अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट...

More Articles Like This