बांग्लादेश में खतरें में प्रेस की स्वतंत्रता, 167 पत्रकारों की रद्द हुई मान्यता, एडिटर्स काउंसिल ने जाहिर की चिंता

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से देश के 167 पत्रकारों की मान्यता रद कर दी गई है, जिसकी वहां की एडिटर्स काउंसिल ने कड़ी निंदा की है. साथ ही यह चिंता भी जाहिर की है, कि अंतरिम सरकार की यह कार्रवाई प्रेस की स्वतंत्रता को खतरे में डालती है. उनके इस कदम से सेंसरशिप का खतरा उत्पन्न होता है और लोकतांत्रिक माहौल भी कमजोर होता है.

बांग्‍लादेश की मीडिया के मुताबिक, प्रेस सूचना विभाग ने तीन चरणों में 167 पत्रकारों का मान्यता पत्र रद की है, जिन पत्रकारों की मान्‍याता रद्द की गई है, उसमें कई अनुभवी पत्रकार और संपादक भी शामिल हैं. लेकिन मुहम्‍मद युनूस के इस कार्रवाई से एडिटर्स काउंसिल में चिंता पैदा हो गई है.

खतरे में प्रेस की स्वतंत्रता

वहीं, काउंसिल द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, वैसे तो सूचना मंत्रालय को मान्यता के किसी भी दुरुपयोग की जांच करने का अधिकार है. एडिटर्स काउंसिल का मानना है कि स्पष्ट आरोपों या सुबूतों के बिना किसी के प्रेस कार्ड रद करना एक खतरनाक मिसाल कायम करता है और इससे प्रेस की स्वतंत्रता को भी खतरे उत्‍पन्‍न होता है. साथ ही लोकतांत्रिक माहौल को कमजोर करती है.

हसीना की वापसी के लिए बांग्लादेश ने बनाया प्लान

दरअसल, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हाल ही में कहा था कि वह अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और अन्य को भारत से वापस लाने में इंटरपोल की सहायता मांगेगी. बता दें कि हसीना और उनकी पार्टी के नेताओं पर छात्र आंदोलन के क्रूर दमन का आदेश देने के साथ ही कुल 60 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं.

इसे भी पढें:-CIA अधिकारी ने लीक किया ईरान पर इजरायली हमले का प्लान, गिरफ्तार हुआ आसिफ विलियम रहमान

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This

Exit mobile version