पाकिस्तान के साथ दोस्ती बढ़ा रहा बांग्लादेश, ढाका से इस्लामाबाद के लिए सीधी हवाई सेवा का किया ऐलान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh-Pakistan: इन दिनों बांग्‍लादेश पाकिस्‍तान के साथ अपने रिश्‍तों को मजबूत करने में लगा हुआ है और इसी क्षेत्र में अब उसने एक और बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए ढाका से सीधी हवाई सेवा शुरू करने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी रविवार को पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने दी. उन्‍होंने बताया कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू करने की योजना है. हालांकि, सीधी उड़ानों के लिए कोई समयसीमा घोषित नहीं की गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद इकबाल हुसैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बांग्‍लोदश और पाकिस्तान के बीच गहरे और ऐतिहासिक संबंधों पर जोर दिया. साथ ही यात्रा और कनेक्टिविटी की सुविधा के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने का इरादा जताया.  उन्‍होंने कहा कि इस कदम से दोनों देशों के बीच पर्यटन, शिक्षा और व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा.

दोनों देशों के बीच और भी मजबूत होंगे संबंध

मोहम्मद इकबाल हुसैन ने आने वाले समय में पाकिस्तान के साथ ढाका के संबंधों को और अधिक मजबूत करने का दावा किया. उन्‍होंने दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार और राजनयिक संबंधों पर कहा कि ये संबंध और मजबूत होते रहेंगे. साथ ही उन्‍होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति बांग्लादेश की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया कि कैसे सोशल मीडिया ने युवा पीढ़ी को अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने का अधिकार दिया है, जिससे देश में मुक्त भाषण की एक मजबूत संस्कृति में योगदान मिला है, जिससे बांग्‍लादेश में भी परिर्वतन हुआ है.

स्वास्थ्य और औद्योगिक सेवा में निवेश करेगा बांग्लादेश

बांग्‍लादेश के उच्‍चायुक्‍त ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में खासतौर से स्वास्थ्य सेवा और औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश के विशाल अवसरों की ओर इशारा किया, जिससे व्यवसायों को इन मार्गों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. साथ ही उन्‍होंने पाकिस्‍तान में बांग्‍लादेशी उत्‍पादों की भी मांग की.

हुसैन ने कहा कि पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच चटगांव और कराची को जोड़ने वाले शिपिंग मार्गों के माध्यम से व्यापार चल रहा है, हालांकि मात्रा मामूली बनी हुई है. ऐसे में उच्चायुक्त ने बांग्लादेश में आगामी चुनावों पर भी बात की और प्रमुख प्राथमिकता के रूप में आर्थिक विकास पर अपने देश के फोकस को दोहराया.

रक्षा क्षेत्र में भी दोनों देश बनेंगे सहयोगी

मोहम्मद इकबाल हुसैन ने रक्षा क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं के लिए पाकिस्तान की वायु सेना की सराहना की और उसका सहयोगी बनने का ऐलान किया.  बता दें कि बांग्‍लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी सुधार हुआ है. हाल ही में बांग्लादेश के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने पाकिस्तान का दौरा किया और रक्षा क्षेत्र में सहयोग तलाशने के लिए सेवा प्रमुखों से अलग से मुलाकात की.

इसे भी पढें:-Republic Day Parade 2025: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस का जश्न, भारत की सामरिक-सांस्कृतिक ताकत की दिखी झलक

Latest News

UNSC सुधारों पर प्रगति नहीं चाहते ये लोग, भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को गुमराह करने वाले वालों को सुनाई खरी-खोटी

UNSC reforms: भारत ने धर्म और आस्था के नाम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को गुमराह करने वाले...

More Articles Like This