बांग्लादेश की पीएम करने जा रही ये काम, देश में फैली हिंसा के बाद लिया फैसला

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh PM Sheikh Hasina: पिछले दिनों बांग्लादेश में हिंसा हुई थी. आरक्षण के मुद्दे को लेकर पूरे देश में उग्र हिंसा देखने को मिली थी. इसके बाद कर्फ्यू लगाने का आदेश शेख हसीना सरकार ने दिया था. अब देश में हालात सामान्य हो रहे हैं. इस बीच सत्तारूढ़ अवामी लीग के एक शीर्ष पदाधिकारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर हाल में हुए छात्रों के देशव्यापी हिंसक प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिवारों की जिम्मेदारी लेंगी.

दरअसल, अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जांच के लिए एक समिति गठित की गई है और हर दोषी को सजा दिलाई जाएगी.

हिंसा में कितने लोगों की हुई मौत

बता दें कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका और अन्य शहरों में विश्वविद्यालय के छात्रों ने 1971 में बांग्लादेश के ‘मुक्ति संग्राम’ के लिए लड़ने वाले युद्ध नायकों के रिश्तेदारों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों को आरक्षित करने की प्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था और इसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. जिन लोगों की मौत हुई है उनमें एक छात्र भी शामिल है. जानकारी के अनुसार इस हिंसा में 184 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है.

हिंसा की जिम्मेदारी लेंगी पीएम हसीना

बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हसीना हाल में देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवारों की जिम्मेदारी लेंगी.

बता दें कि परिवहन मंत्री कादर ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी ने आरक्षण प्रणाली में सुधार के आंदोलन को केंद्र में रखते हुए देश में आगजनी की. उन्होंने यह भी कहा कि अवामी लीग मृतकों और घायलों के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी.

बांग्लादेश में सुधर रहे हालात

बांग्लादेश में हिंसा के बाद अब देश में इंटरनेट सेवा बहाल कर दिया है. वहीं, इसकी उपयोग की सीमा तय की गई है. हालांकि अभी भी कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा शुरू नहीं की गई है. कल कर्फ्यू में सात घंटे की ढील दी गई, जिसके बाद सड़कों पर हजारों गाड़ियां नजर आईं. बांग्लादेश में बुधवार को कार्यालय और बैंकों में कुछ घंटों के लिए बैंक खोले गए, जबकि अधिकारियों ने ढाका और दूसरे सबसे बड़े शहर चटगांव के कुछ इलाकों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट बहाल कर दिया.

यह भी पढ़ें: ‘मेरा लक्ष्य पदक जीतना…, जानिए पेरिस ओलंपिक को लेकर और क्या बोलीं पीवी सिंधु

Latest News

ट्रांसपोर्टनगर में बिल्डिंग गिरने की घटना पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने जताया दुःख, अस्पताल पहुँच जाना घायलों का हाल

Lucknow: राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में एक बिल्डिंग ढहने के कारण कई लोगों के घायल होने और एक...

More Articles Like This