Bangladesh Protest: बांग्लादेश में चल रहे बवाल के बीच एक बार फिर से जनता ने हल्ला बोल किया है. इस बार बांग्लादेश के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया है और चीफ जस्टिस का इस्तीफा मांगा है. जानकारी के अनुसार शनिवार को सैकड़ों बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया.
भीड़ ने की जजों के इस्तीफे की मांग
सुप्रीम कोर्ट के बाहर जमा भीड़ मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन और अपीलीय डिवीजन के न्यायाधीशों की इस्तीफे की मांग कर रही है. सुप्रीम कोर्ट के बाहर जमा भीड़ ने आज दोपहर तक जजों की इस्तीफा के लिए अल्टीमेटम जारी किया है.
स्थानीय रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के बाहर एकत्र प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी है कि अगर न्यायाधीश समय सीमा से पहले इस्तीफा नहीं देते हैं, फिर उनके आवासों का घेराव किया जाएगा.
आज इस्तीफा दे सकते हैं मुख्य न्यायाधीश
इस बीच बताया जा रहा है कि भीड़ के अल्टीमेटम को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश और अपीलीय प्रभाग के अन्य न्यायाधीशों ने इस्तीफा देने का फैसला ले लिया है. माना जा रहा है कि ओबैदुल हसन आज शाम को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से चर्चा करने के बाद अपना इस्तीफा दे सकते हैं.
गौरतलब है कि पहले शुक्रवार को सुबह अंतरिम सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ महमूद ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने अपने पोस्ट में मुख्य न्यायाधीश के बिना शर्त इस्तीफे और पूर्ण न्यायालय की बैठक रोकने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें: इजराइल ने गाजा पर दागे कई मिसाइल, हमले में 100 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत