जल्द चुनाव कराए वरना… हसीना की सरकार गिराने वालों ने अब मोहम्मद यूनुस को दिया अल्टीमेटम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्लादेश में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है. देश में प्रदर्शनकारी छात्रों ने पहले शेख हसीना को सत्ता से बाहर किया और अब मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर चुनाव को टालने का आरोप लगा रहे है.

दरअसल, बीएनपी के महासचिव रुहुल कबीर रिजावी ने कहा है कि यूनुस सरकार चुनाव से बच रही है. यह लोकतंत्र के खिलाफ साजिश है. ऐसे में छात्र आन्‍दोलन से जुड़ी पार्टी ने यूनुस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द ही चुनाव का ऐलान नहीं हुआ तो सड़कों पर जोरदार आंदोलन होगा.

सरजिस आलम ने किया बड़ा ऐलान

वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैसुम्य विरोधी छात्र आंदोलन के नेता सरजिस आलम ने अपने संगठन के सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है और अब राजनीति में उतरने की ऐलान किया है. हाल ही में हुई एक बैठक में उन्‍होंने कहा है कि यदि चुनाव के दौरान किसी प्रकार का भ्रष्‍टाचार हुआ या कोई देरी हुई एक और जनक्रांति देखने को मिलेगी. साथ ही उन्‍होंने जनता से अपील की है कि वो लोकतंत्र बचाने के लिए सड़क पर उतरने के लिए तैयार रहें.

रूहुल कबीर रिजवी ने किया चुनाव कराने का आग्रह

रूहुल कबीर रिजावी ने भी सरकार से आग्रह किया है कि वह अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की “खतरनाक योजना” को विफल करने के लिए जल्द ही राष्ट्रीय चुनाव कराए. दरअसल,रिजवी ने कहा कि शेख हसीना एक खतरनाक योजना के साथ घात लगाए बैठी हैं. इस साजिश को विफल करने के लिए जल्द ही राष्ट्रीय चुनाव होने चाहिए. साथ ही उन्‍होंने दावा किया कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार चुनाव में देरी कर रही है. देश स्वतंत्र, निष्पक्ष और तटस्थ चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

इसे भी पढें:-प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इजरायली वार्ता टीम को काहिरा रवाना होने का दिया निर्देश, क्या है इसकी वजह?

Latest News

Pope Francis के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई देशों के दिग्गज नेता और गणमान्य होंगे शामिल

Pope Francis: रोमन कैथोलिक चर्च के सबसे लोकप्रिय धर्मगुरुओं में से एक पोप फ्रांसिस का सोमवार को 88 साल...

More Articles Like This