Bangladesh: तख्तापलट के बाद पहली बार शेख हसीना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे पिता और शहीदों का अपमान हुआ, आरोपियों को…

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh updates: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भारत में रह रहीं शेख हसीना ने पहली बार बयान दिया है. पूर्व पीएम शेख हसीना ने कहा है कि मेरे पिता सहित देश के शहीदों का अपमान हुआ है, इसके लिए सरकार आरोपियों को सजा दे. शेख हसीना के बेटे साजिद वाजेद जॉय उनका ये बयान सोशल मीडिया के जरिए साझा किया है. शेख हसीना ने बांग्लादेश के लोगों से कहा कि इस 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में मनाया जाए. देश में बंगबंधु को फूलों की माला चढ़कर बांग्लादेश के विकास के लिए गंभीरता और गरिमा से प्रार्थना करें.

स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए लाखों शहीदों का अपमान हुआ है- हसीना

मालूम हो कि शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हजारों लोगों की संख्या में उग्रवादियों ने पीएम आवास पर धावा बोल दिया था. साथ ही बांग्लादेश के संस्थापक और बांग्लादेश के पिता कहे जाने वाले शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति को भी तोड़ दिया था. इसकी निंदा करते हुए शेख हसीना ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों ने जिनका अपमान किया है वह मेरे पिता हैं और उन्हीं के नेतृत्व में बांग्लादेश ने एक आजाद मुल्क के तौर पर पहचान हासिल की है. स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए लाखों शहीदों का अपमान हुआ है और अब मैं इस अपमान के लिए देशवासियों से न्याय चाहती हूं.

व्‍यक्‍त किया शोक

पूर्व पीएम शेख हसीना ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में चल रहे आंदोलन के बीच कई युवा, महिला और पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है. मैं उन सभी के लिए शोक जताना चाहती हूं और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं. बता दें की 15 सालों से सत्‍ता में रही शेख हसीना ने 5 अगस्‍त को पीएम पद से इस्‍तीफा दे दिया था और देश छोड़ दिया था. तब ही शेख हसीना भारत में ही हैं.

ये भी पढ़ें :- Pakistan Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान ने दिखाई भारत को आंख, कश्मीर को लेकर दी धमकी!

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This

Exit mobile version