Bangladesh: राहत फतेह अली खान के कॉन्सर्ट में शेख हसीना के खिलाफ नारेबाजी, की फांसी की मांग

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्‍लादेश में शेख हसीना के खिलाफ नफरत कम नहीं हो रही है. रविवार को पाकिस्‍तानी सिंगर राहत फतेह अली खान के कॉन्‍सर्ट में शेख हसीना के खिलाफ नारेबाजी की गई. इतना ही नहीं नारेबाजी करने वाले लोगों ने पूर्व पीएम शेख हसीना को फांसी देने की मांग की.

दरअसल, राजधानी ढाका के आर्मी स्टेडियम में इकोस ऑफ रिवोल्यूशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान शेख हसीना के प्रति विद्रोही नेताओं की नफरत देखने को मिली. कॉन्सर्ट के दौरान छात्र नेता सरजीस आलम ने स्‍टेज पर आकर शेख हसीना को फांसी की मांग के नारे लगाए. आलम के सुर में सुर मिलाते हुए वहां बैठी भीड़ ने भी इस नारेबाजी में साथ दिया.

एकता ही एकमात्र विकल्प

मंच पर बोलते हुए सरजीस आलम ने कहा कि हमें पिछले 16 सालों में कई बार सड़कों पर उतरने के बाद भी कामयाबी नहीं मिली, लेकिन जब हम एकजुट हुए, तब ही हम शेख हसीना को मजबूर कर पाए. इस आंदोलन ने हमें यह सिखाया है कि एकता ही एकमात्र विकल्प है.

हसीना सरकार में मारे गए लोगों के लिए न्याय की मांग

कार्यक्रम में उन परिवारों के सदस्य को भी बुलाया गया था, जिन्होंने जुलाई के आंदोलन में अपनो को खोय दिया था. कॉन्सर्ट में इन परिवारों के लिए न्याय की मांग की गई. साथ ही इस पर जोर दिया कि शेख हसीना को जल्द से जल्द देश वापस लाकर उनके खिलाफ कार्रवाई हो.

‘इकोस ऑफ रिवोल्यूशन’ पाक सिंगर

जानकारी दें कि इस कॉन्सर्ट में मुख्‍य सिंगर के रूप में पाकिस्‍तान के मशहूर गायक राहत फतह अली खान को बुलाया गया था. राहत फतह ने परफॉर्म करने के बाद कहा कि ढाका में परफॉर्म करना मुझे अपने देश में परफॉर्म करने जैसा लगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम पाकिस्तानी लोग बांग्लादेश के नागरिकों के साथ हमेशा खड़े हैं.

ये भी पढ़ें :- रेलवे स्टेशन की छत गिरने से संकट में सर्बियाई सरकार, सात हफ्तों से प्रदर्शन कर रहे लोग

 

 

Latest News

20 जनवरी से दावोस में WEF की बैठक, भारत के कई राज्योंं के सीएम और 100 से अधिक CEO होंगे शामिल

WEF Meeting 2025: स्विट्जरलैंड के शहर दावोस में प्र‍त्‍येक वर्ष वर्ल्‍ड इकॉनोमिक फोरम की मीटिंग होती है. विश्व आर्थिक...

More Articles Like This

Exit mobile version