शेख हसीना के बाद अब यूनुस के खिलाफ छात्रों का आंदोलन, 14 लड़कियों ने की आत्महत्या; उठी इस्तीफे की मांग

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh student protest: बांग्लादेश में शेख हसीना के बाद अब मोहम्‍म युनूस के खिलाफ आन्‍दोलन जारी है. देश में महिलाओं और बच्चों पर जारी यौन हिंसा के खिलाफ अब छात्रों का गुस्सा फूटा है, जिसके बाद उन्‍होंने राजधानी ढाका अपना आंदोलन तेज कर दिया है. उनका कहना है कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार इन अपराधों को रोकने में विफल साबित हुई है. इतना ही नहीं उन्होंने बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार का इस्तीफा भी मांगा है.

बता दें कि ढाका में बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों ने दुष्कर्मियों को फांसी दो, महिलाओं और बच्चों की रक्षा करो… सरकार जागो जैसे नारे लगाए. इस आंदोलन में कई कॉलेजों जैसे- ढाका के जगन्नाथ विश्वविद्यालय, ईडन कॉलेज, गवर्नमेंट टिटुमिर कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ लिबरल आर्ट्स बांग्लादेश और बीआरएसी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल रहें.

छात्राओं ने की तुरंत कार्रवाई की मांग   

विरोध कर रहे छात्राओं में से एक छात्रा समीहा चौधरी ने कहा कि दुष्कर्म के बढ़ते मामलों की वजह से हम बाहर निकलने से डरते हैं. यहां तक ​​कि अब विश्वविद्यालय जाना भी सुरक्षित नहीं लगता है. ऐसे में इस मामले में हमने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

14 लोगों ने की आत्महत्या

बता दें कि बांग्लादेश महिला परिषद द्वारा पिछले साल सितंबर महीने में एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कहा गया था कि सितंबर 2024 में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है. साथ ही ये भी कहा गया था कि ये रिपोर्ट समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के आधार पर तैयार की गई है, जिसके मुताबिक, यौन हिंसा से पीड़ित 5 लड़कियों और 9 महिलाओं ने आत्महत्या भी की है. वहीं कई मामलों में अपराधियों ने ही पीड़िता को मौत के घाट उतार दिया.

जनवरी 2025 में और बढ़ा अपराध

बांग्लादेश महिला परिषद ने अक्टूबर 2024 में भी एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कहा गया था कि अक्टूबर में कुल 200 लड़कियों और महिलाओं को हिंसा का सामना करना पड़ा. वहीं, दिसंबर में भी 163 महिलाओं के साथ हिंसा हुई, जबकि जनवरी 2025 में यह आंकड़ा और भी बढ़ गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं के खिलाफ हिंसा का यह दौर अब भी जारी है.जनवरी में कुल 205 महिलाओं और लड़कियों को हिंसा का सामना करना पड़ा है. ऐसे में बांग्लादेश महिला परिषद ने देश में बढ़ती अपराध की घटनाओं की निंदा की.

यह भी पढ़ें:- FBI के डिप्टी डायरेक्टर बने डैन बोंगिनो, ट्रंप ने की तारीफ, कहा-देश में जल्द लौटेगा न्याय और कानून

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 61 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, बोले- ‘बलिया विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल… ‘

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में पिछले व वर्तमान वित्तीय वर्षों...

More Articles Like This