Bangladesh Updates: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन होने के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं है. शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने मुख्य न्यायाधीश के इस्तीफे की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया था. जिसके बाद दबाव में आकर चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने इस्तीफा दे दिया. वहीं अब राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सैयद रेफात अहमद को नया मुख्य न्यायाधीश बनाया है.
दरअसल बांग्लादेश में छात्रों द्वारा हिंसक प्रदर्शन के बाद सर्वोच्च न्यायालय में भी उलटफर हो गया है. शेख हसीना के वफादार कहे जाने वाले चीफ जस्टिस हसन के अलावा कोर्ट की अपीलीय डिवीजन के पांच अन्य जस्टिस ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
मुख्य न्यायाधीश का इस्तीफा
बता दें कि ओबैदुल हसन ने अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कल, शनिवार दोपहर 1 बजे के करीब किया था. उन्होंने बताया था कि शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने चारों ओर से सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया था और चीफ जस्टिस और अन्य शीर्ष न्यायाधीशों को 1 घंटे के अंदर इस्तीफा देने की धमकी दी थी. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि न्यायाधीश अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें इसका गंभीर परिणाम भुगतना होगा.
कई अन्य अधिकारियों ने भी दिया इस्तीफा
देश में गठित अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार आसिफ नजरुल ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि चीफ जस्टिस ने कुछ मिनट पहले ही इस्तीफा दे दिया है और राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन उनके इस फैसले का सपोर्ट करेंगे. छात्रों का प्रदर्शन देखकर ढाका यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ मकसूद कमाल और बांग्ला अकादमी के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ मोहम्मद हारुन असकरी समेत कई अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
ये भी पढ़ें :- Bangladesh Updates: पहले चीफ जस्टिस, अब केंद्रीय बैंक के प्रमुख ने दिया इस्तीफा