bangladesh vijay diwas: बांग्लादेश में आज ‘विजय दिवस’ मनाया जा रहा है. आज ही के दिन भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी के योद्धाओं ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ युद्ध कर बांग्लादेश को आजाद कराने में बड़ी भूमिका निभाई थी. वहीं, इससे पहले ही बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर तीखा हमला किया.
यूनुस सरकार का मुख्य उद्देश्य…
उन्होंने मोहम्मद यूनुस को ‘फासीवादी’ कहा और ‘अलोकतांत्रिक समूह’ का नेतृत्व करने का भी आरोप लगाया. हसीना ने कहा कि यूनुस की बांग्लादेश के लोगों के प्रति कोई जवाबदेही नहीं है, क्योंकि यह सरकार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई नहीं है. यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार का मुख्य उद्देश्य मुक्ति संग्राम और मुक्ति समर्थक ताकतों की भावना को दबाना है.
‘सत्ता पर कब्जा किया जा रहा है‘
हसीना ने आगे कहा कि ‘राष्ट्र विरोधी समूहों’ ने असंवैधानिक तरीके से सत्ता पर कब्जा कर लिया है. ‘फासीवादी यूनुस के नेतृत्व वाले इस अलोकतांत्रिक समूह की जनता के प्रति कोई जवाबदेही नहीं है. वो सत्ता पर कब्जा कर रहे हैं और सभी जन कल्याण कार्यों में बाधा डाल रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने यूनुस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बांग्लादेश के लोग बढ़ती कीमतों के बोझ तले दबे हुए हैं.
इसे भी पढें:-आयरलैंड में अपने दूतावास को बंद करेगा इजरायल, क्या है नेतन्याहू के इस फैसले की वजह?