बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला, दहशत में अल्पसंख्यक; सेना ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Violent Protest: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शेख हसीना देश से भाग गई हैं. इनके देश छोड़ने के बाद से ही बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा जारी है. ढाका के खिलगांव थाना क्षेत्र में हिंदू मंदिर और घरों पर हमला हुआ. कट्टरपंथियों ने घरों में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की. हिंसक प्रदर्शन के कारण अब देश के अल्पसंख्यकों में भी डर बैठ गया है.

हिंदुओं पर मंडराया खतरा

सोमवार को कई हिंदू मंदिरों में नुकसान की घटनाएं भी सामने आई हैं. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को उपद्रवी भीड़ ने भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में तोड़फोड़ की है. इसके अलावा देशभर में चार हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है. जिसके चलते बांग्लादेश के हिंदू चिंतित हैं. मामला बढ़ने के बाद मस्जिदों से लोगों ने ऐलान किया कि किसी को नुकसान न पहुंचाया जाए. साथ ही साथ कुछ जगह पर मंदिरों की सुरक्षा में छात्रों को लगाया गया जोकि रातभर मंदिरों की पहरेदारी करते रहे.

अल्पसंख्यकों के लिए हेल्पलाइन नंबर

दरअसल, बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली को लेकर छात्र संगठनों द्वारा घोषित ‘‘असहयोग’’ आंदोलन रविवार को शुरू किया गया. इस हिंसक असहयोग आंदोलन ने सोमवार को विकराल रूप ले लिया. परिणामस्वरूप पीएम शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देकर देश से भागना पड़ा. वहीं, अब इस बीच बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को भी डर सता रहा है. बांग्लादेश की सेना की ओर से हिंदू अल्पसंख्यकों, मंदिरों और अन्य अल्पसंख्यकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. अल्पसंख्यकों को निर्देश दिया गया है कि देशभर में वे अगर किसी भी हमले या किसी प्रकार के खतरे में हैं तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

सेना ने जारी किया हेल्पलाइन

दिनाजपुर

लेफ्टिनेंट कर्नल रौशनुल इस्लाम

01769682454

मेमेन्सिंघ

कैप्टन फैसल

01769208174

सिराजगंज

कैप्टन शुदिप्तो

01769510524

रामपुरा

सीओ- लेफ्टिनेंट कर्नल रहगीर अल शाहिद,

01769053150

रंगपुर

कैप्टन अशरफ

01615332446

रंगपुर

कैप्टन मारिज

01745207469

किशोरगंज (भैरब)

01769202354

कैप्टन रेहान

सहायक: 01769202366

जेस्सोर

कैप्टन सब्बीर

01886-910514

राजबरी

कैप्टन एनाम

01795-615950

ढाका (जत्राबारी)

कैप्टन हेमल

01766162077

उत्तरा, हवाई अड्डा, डायबारी

सीओ: 01769024280

सहायक: 01769024284

कैप्टन सज़ाद (परवेज़):01769510457

कॉक्स बाज़ार

कैप्टन मुजतहिद

01769119988

ठाकुरगाँव

लेफ्टिनेंट फैज़ -01769510866

कैप्टन मोहताशिम -01769009855

मीरपुर क्षेत्र

कैप्टन महमूद: 01833585736

01769024256

सहायक: 01769024254

ढाका के लिए

  • 1. कैप्टन सैकत: 017 6951 0515 (मोहम्मदपुर)
  • 2. कैप्टन रिदनान सालेह: +880 16 4196 8237 (मोहम्मदपुर)
  • 3. कैप्टन आशिक: +880 17 3899 8458 (सेगुनबागीचा)
  • 4. कैप्टन अबरार: +880 17 4156 9832 (उत्तरा)
  • 5. कैप्टन अतहर इश्तियाक: +880 17 6951 1144 (मीरपुर)
  • 6. कैप्टन ज़राफ: 01708375371 (स्टेडियम, पोल्टन)
  • 7. कैप्टन नसीफ: +880 17 6951 0803 (बारीधरा)
  • 8. लेफ्टिनेंट इमरुल 81: +880 17 0526 0019 (अग्रगांव)
  • 9. एडजस्ट 21 इंजीनियरिंग बीएन: 01769013094 (गुलशन/बनानी)
  • 10. कैप्टन शिहाब: 017 6604 7323 (मोतीझील, बांग्लादेश बैंक KPI)
Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This