Bangladesh Flood: बांग्लादेश में बाढ़ का कहर, लाखों लोग प्रभावित; 59 की मौत

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Flood: बांग्लादेश की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां एक तरफ लोग धरने प्रदर्शन के चलते परेशान थे. वहीं, अब बाढ़ से आफत आ गई है. भयंकर बाढ़ के चलते यहां मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बाढ़ के चलते लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, करबी 59 लोगों की मौत हुई है.

दरअसल, इन दिनों बांग्लादेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है. 31 अगस्त को घोषणा की गई कि बाढ़ में छह महिलाओं और 12 बच्चों समेत लगभग 59 लोगों की मौत हो गई है, जिससे बांग्लादेश के 11 जिलों में 54 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.

कोमिला और फेनी जिला सबसे अधिक प्रभावित

बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन और राहत मंत्रालय ने बाढ़ के हालात पर अपडेट देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा मौतें कोमिला और फेनी जिलों से हुई हैं, जो उत्तर-पूर्व में भारत में त्रिपुरा की सीमा से सटे हैं, जहां पर एक में 14 और दूसरे जिले में 23 मौतें हुई हैं.

दो हफ्तों से बाढ़ का कहर

डेल्टाई बांग्लादेश और नदी के ऊपरी भारतीय क्षेत्रों में मानसून की बारिश की वजह से आई बाढ़ ने बांग्लादेश में लगभग दो हफ्ते तक कहर बरपाया है, जिससे कई लोगों और मवेशियों की मौत हुई है और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. राजनीतिक संकट के बीच आफत बनकर आई बाढ़ अंतरिम सरकार के लिए एक बड़ी प्रशासनिक चुनौती है.

54 लाख लोगों पर आफत

जानकारी के मुताबिक, यहां 11 जिलों के 504 यूनियन और नगर पालिकाओं में बाढ़ 54 लाख 57 हजार से ज्यादा लोगों पर आफत लेकर आई थी. बांग्लादेश संगबाद संगठन ने आपदा प्रबंधन और राहत मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से कहा कि लगभग सात लाख परिवार अभी भी बाढ़ में फंसे हुए हैं, जबकि लगभग चार लाख लोग 3,928 शेल्टर सेंटर पर रह रहे हैं. इसके अलावा 36,139 मवेशियों को भी वहां आश्रय दिया गया था. इसमें कहा गया है कि जैसे-जैसे हालातों में सुधार हो रहा है. लोग घर लौट रहे हैं.

बताते चले कि बांग्लादेश में करीब 200 से ज्यादा नदियां बहती हैं. पिछले हफ्ते बंगाल की खाड़ी में एक दबाव के कारण दो बेसिनों उत्तर-पूर्वी मेघना बेसिन और दक्षिण-पश्चिमी चट्रोग्राम हिल्स बेसिन में, नदियों में बड़े पैमाने पर बाढ़ आ गई थी.

More Articles Like This

Exit mobile version