बांग्लादेश में अधिकारों और सुरक्षा की मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हिंदू, जमकर की नारेबाजी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladeshi Hindu Protest: बांग्लादेश में तख्‍तापलट के बाद से देश की कमान मोहम्मद यूनुस के हाथ आ गई, जिसके बाद से वहां हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें लगातार सामने आती रही हैं लेकिन अब सनातन जागरण मंच (एसजेएम) के बैनर तले चटगांव में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी हिंदू अपने अधिकारों और सुरक्षा की मांगों को लेकर इकट्ठा हुए और मुहम्मद यूनुस सरकार के सामने अपना पक्ष रखा.

सड़कों पर उतरें इन हजारों बांग्लादेशी हिंदुओं ने अपने अधिकार और सुरक्षा समेत कुल आठ मांगों को सरकार के सामने पेश किया, जिसमें अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के मामलों में त्वरित सुनवाई करना, पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा और पुनर्वास देना, अल्पसंख्यक संरक्षण अधिनियम लागू करना, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का गठन करना और हिंदू कल्याण ट्रस्टों को हिंदू फाउंडेशन में अपग्रेड करना जैसी मांगे शामिल हैं.

यह मांगें भी हैं शामिल

साथ ही उन्होंने ये भी मांग की है कि संपत्ति पुनर्प्राप्ति, संरक्षण अधिनियम और सौंपी गई संपत्ति के हस्तांतरण अधिनियम का सही क्रियान्वयन किया जाना चाहिए और शैक्षणिक संस्थान में अल्पसंख्यकों के लिए पूजा स्थल बनाए जाने के साथ ही हर हॉस्टेल में प्रार्थना कक्षों का आवंटन, संस्कृत और शिफ्ट शिक्षा बोर्ड का आधुनिकीकरण करने और दुर्गा पूजा पर 5 दिनों की छुट्टी होनी चाहिए.

इसे भी पढें:-अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को भेजा वापस, चार्टर्ड विमान से लौटे स्वदेश

 

More Articles Like This

Exit mobile version