लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ बांग्लादेशी युवक, फर्जी वीजा से थाईलैंड जाने की कर रहा था कोशिश

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladeshi Man Arrest: लखनऊ हवाई अड्डे से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, यहां ये एक ऐसे शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को भारतीय नागरिक बताकर फर्जी टूरिस्ट वीजा पर थाईलैंड जाने के फिराक में था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे उस वक्‍त सामने आई जब इमिग्रेशन के अधिकारियों ने संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की.

सरोजनी नगर थाने में दर्ज हुई  FIR

अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को सरोजनी नगर थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. इमिग्रेशन अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि ‘शुक्रवार को जब लखनऊ से बैंकॉक (थाईलैंड) जा रही उड़ान(एफडी-147) के यात्रियों की टर्मिनल-3 पर जांच की जा रही थी.

बांग्लादेश के शिमुल बरुआ का रहने वाला शख्‍स

इसी दौरान शख्‍स ने, जिसका नाम आशीष राय था, अपना पासपोर्ट और आधार कार्ड दिया, जिसपर पता पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगुर थाने के रथतला का दर्ज था, लेकिन दस्तावेजों पर संदेह होने पर उसकी जांच की गई, तो पता चला कि शख्‍स बांग्लादेश के शिमुल बरुआ का रहने वाला है.

बांग्लादेश का मिला पासपोर्ट 

जिस अधिकारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, उन्होंने बताया कि इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसके दस्‍तावेजों की जांच की तो उसके पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट भी बरामद हुआ. हालांकि सरोजिनी नगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरि ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है, फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढें:- Drone Attack Myanmar: म्यांमार छोड़कर भाग रहे रोहिंग्या मुस्लिमों पर ड्रोन से हमला, 150 से ज्यादा लोगों की मौत

Latest News

Volcanic Eruption: आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, 3 साल में 11वीं बार हुआ भीषण विस्फोट

Volcanic Eruption: आइसलैंड में एक बार फिर से ज्वालामुखी विस्फोट होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,...

More Articles Like This