Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब एक माह से भी कम का समय बचा हुआ है. रिपब्लिकन की ओर से ट्रंप और डेमोकेट्स की ओर से उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस चुनावी मैदान में हैं. दोनों उम्मीदवार में कड़ी टक्कर है. इस बीच, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लास वेगास में हैरिस का जमकर समर्थन किया. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा. हैरिस की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह जरूरतमंदों की हितकारी हैं, जो देश को आकार देने वाले मूल्यों के प्रति दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं. ओबामा ने आगे कहा, अमेरिकियों के पास नेताओं की नई पीढ़ी चुनकर देश के भविष्य को आकार देने का अवसर है, जो बेहतर, मजबूत, निष्पक्ष और अधिक समान अमेरिका बनाने में मदद करेगा.
अमेरिका पन्ने पलटने के लिए तैयार- बराक ओबामा
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘अमेरिका पन्ने पलटने के लिए तैयार है. हम राष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए तैयार हैं. अच्छी खबर यह है कि हैरिस इस पद के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वह एक ऐसी नेता हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन उन लोगों की ओर से लड़ने में बिताया, जिन्हें एक चैंपियन की जरूरत है. कोई ऐसा व्यक्ति जो इस देश के निर्माण के मूल्यों में विश्वास रखता हो. साथ ही वह इस पद के लिए उतनी ही तैयार हैं जितनी कि राष्ट्रपति पद के लिए कोई भी उम्मीदवार रहा है. व्हाइट हाउस में एक बेहतरीन साथी गवर्नर टिम वाल्ट्ज उनके साथ होंगे.’
आप मेल या व्यक्तिगत रूप से करें मतदान- बराकओबामा
बराक ओबामा ने आगे कहा, ‘यहां नेवादा में मतदान पहले ही शुरू हो चुका है. आप मेल या व्यक्तिगत रूप से जल्दी मतदान कर सकते हैं. अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को मतदान की योजना बनाने में मदद करें. क्योंकि, साथ मिलकर, हमारे पास इस देश में नेतृत्व की नई पीढ़ी को चुनने और एक बेहतर, मजबूत, निष्पक्ष, अधिक समान, अधिक आशावादी अमेरिका का निर्माण शुरू करने का मौका है.’
बहुत सारे लोगअभी भी कर रहे संघर्ष
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह भी कहा, अमेरिका महामारी जैसे मुद्दों से जूझ रहा है. इससे कीमतें बढ़ रही हैं और परिवार प्रभावित हो रहे हैं. ओबामा ने कहा, ‘हम जानते हैं कि यह चुनाव टक्कर का होने जा रहा है. क्योंकि, बहुत सारे लोग अभी भी संघर्ष कर रहे हैं. एक देश के रूप में, हम इन पिछले कुछ वर्षों में बहुत कुछ कर चुके हैं. हमने एक महामारी देखी, जिसने व्यवसायों और समुदायों पर कहर बरपाया और फिर महामारी से व्यवधानों के कारण मूल्य वृद्धि हुई और इसने परिवार के बजट पर दबाव डाला. इसलिए मुझे लगता है कि लोग चीजों को क्यों बदल रहे हैं. यह समझ में आता है. मैं इसे समझता हूं.
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामाने ट्रंप पर बोला जोरदार हमला
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा, ‘मैंने पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कहने जा रहा हूं, डोनाल्ड ट्रंप एक 78 वर्षीय अरबपति हैं जिन्होंने नौ साल पहले उस सुनहरे पद से उतरने के बाद से अपनी समस्या के बारे में रोना बंद नहीं किया है. वह लगातार शिकायत कर रहे हैं और जब वह शिकायत नहीं कर रहे होते हैं, तो वह आपको सामान बेचने की कोशिश कर रहे होते हैं. वह आपको ट्रंप बाइबिल बेचने की कोशिश कर रहे होते हैं.’