Basher al-Assad: सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हाल ही में विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया, जिसके बाद पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भागना पड़ा. इस घटना के बाद सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश छोड़ने से पहले सीरिया की सैन्य जानकारी असद ने इजरायल को दी थी, जिससें वो सुरक्षित देश से बाहर निकल सकें और इसके बाद इजरायल इन सैन्य उपकरणों को तबाह कर सके.
तुर्की के अखबार हुर्रियत के पत्रकार अब्दुलकादिर सेलवी के मुताबिक, असद ने इजरायल को हथियार डिपो, मिसाइल सिस्टम और लड़ाकू विमानों के स्थान की जानकारी दी थी. ऐसे में सीरिया में तख्तापलट के बाद इजरायल लगातार इन इलाकों पर बम गिरा रहा है. सेलवी ने इससे निष्कर्ष निकाला कि इस रिपोर्ट के सच होने की संभावना है.
इजरायल की भूमिका से जुड़े और भी कई पहलू
सेलवी का कहना है कि सीरियाई राष्ट्रपति के देश छोड़कर भागने में इजरायल की भूमिका से जुड़े और भी कई पहलू हैं, लेकिन इसके बारे में उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी. बता दें कि नवबंर के आखिर में सीरिया में विद्रोही सेनाओं ने विरोध शुरू किया, जिसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने दमिश्क पर कब्जा कर लिया. इसी दौरान बशर अल-असद गुप्त माध्यम से रूस भाग गए हैं, जहां राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें और उनके परिवार को शरण दी है.
‘मैंने अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई’
हालांकि देश छोड़ने को लेकर बशर अल-असद ने कहा है कि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मैं पहले से ही देश छोड़कर रूस में बसना चाहता था, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. यह सब अचानक से हुआ है. मैंने 8 दिसंबर की सुबह तक अपनी जिम्मेदारी निभाई है.
इसे भी पढें:-अमेरिका ने पाकिस्तान के मिसाइल प्रोग्राम पर कसा शिकंजा, इस संस्थाओं पर लगाया प्रतिबंध