ट्रंप के गाजा प्लान पर पीएम नेतन्याहू ने जताई सहमति, कहा- ऐसा हुआ तो बदल सकता है इतिहास

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Benjamin Netanyahu: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को अमेरिकी नियंत्रण में लेने की इच्छा जाहिर की है. उन्‍होंने कहा है कि हम चाहते है कि अमेरिका गाजा का मालिकाना हक लें, और गाजा का पुनर्निर्माण करें. इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की इस योजना पर खुशी जताई है. नेतन्‍याहू ने कहा है कि यदि ऐसा होता है तो इससे इतिहास बदल सकता है.  

नेतन्याहू ने की ट्रंप के गाजा प्लान की तारीफ

नेतन्याहू ने कहा कि ‘हमारी कोशिश है कि गाजा अब कभी भी इजरायल की सुरक्षा के लिए चुनौती न बने, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने जो सुझाव दिया है, उससे गाजा की तस्वीर बदल सकती है और इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति का सुझाव कुछ ऐसा है कि इससे गाजा का इतिहास का बदल सकता है.’

गाजा युद्ध को लेकर नेतन्याहू ने जाहिर की इच्‍छा

बता दें इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू इस समय अमेरिका दौरे पर हैं, जहां उन्‍होंने व्‍हाइट हाऊस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की.  इस दौरान उन्‍होंने बंधको के रिहाई को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में नेतन्याहू ने कहा कि मैं सभी बंधकों की रिहाई के साथ ही युद्ध से जुड़े हमारे उद्देश्यों को पूरा करना चाहता हूं. उन्‍होंने कहा कि वो चाहते हैं कि हमास की सैन्य इकाई खत्म हो, और हमास, गाजा पर प्रशासन न करे और गाजा भविष्य में कभी भी इजरायल के लिए खतरा न बने. ये हमारे सिर्फ लक्ष्य नहीं हैं बल्कि हम इन्हें पाकर रहेंगे.

जहां से छोड़ा, वहीं से शुरूआत

वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका दौरे पर पहुंचे पहले विदेशी नेता बनने पर नेतन्याहू ने कहा कि वे इससे सम्मानित महसूस कर रहे हैं. नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप हमेशा से इजरायल के सच्चे दोस्त रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में जहां छोड़ा था, वहीं से शुरुआत की है.  दरअसल, अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने ईरान के साथ परमाणु समझौता को खत्म किया, अब्राहम समझौते को तोड़ा और यरूशलम में अमेरिका का दूतावास खोला था.

 इसे भी पढें:- AI Tools: भारत में सभी एआई ऐप बैन, साइबर खतरों को रोकना है उद्देश्य

Latest News

क्या चीन ने बना लिया ‘हाइपरसॉनिक मिसाइलों का काल’? ड्रैगन के दो नए फाइटर जेट की झलक देख दुनिया हुई हैरान

China’s Anti-Hypersonic Missile Radar System: चीन लगातार अपने सैन्‍य ताकतों में इजाफा कर रहा है. वो हर बार नए-नए...

More Articles Like This