Benjamin Netanyahu: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने और अमेरिका के मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ की हाल ही फोन पर बात हुई है, जिसके बाद नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली वार्ता दल को सोमवार को काहिरा के लिए रवाना होने का निर्देश दिया है.
नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा युद्ध विराम समझौते पर चर्चा के लिए एक वार्ता दल सोमवार को मिस्र की राजधानी काहिरा जाएगा. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के माध्यम से दी गई है. बता दें मिस्र, कतर, संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में इजरायल और हमास युद्ध विराम के लिए समझौता हुआ है.
टीम सबसे पहले इस मुद्दे पर करेगी चर्चा
कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इजरायली वार्ता टीम सबसे पहले ‘समझौते के पहले चरण को जारी रखने’ पर चर्चा करेगी और फिर इजरायली सुरक्षा कैबिनेट की बैठक के बाद उन्हें ‘दूसरे चरण के संबंध में वार्ता जारी रखने के निर्देश प्राप्त होंगे.’
दूसरे चरण के बारे में पहले ही शुरू है बातचीत
इस बीच, इस इंटरव्यू के दौरान विटकॉफ ने कहा है कि दूसरे चरण के बारे में बातचीत पहले ही शुरू हो चुकी है और इस सप्ताह भी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि लोकेशन तय किया जाना है, जिससे यह पता चलाया जा सके कि दूसरे चरण को सफलतापूर्वक कैसे पूरा कर सकते हैं.”
अब तक इतने बंधकों और कैदियों की हो चुकी है अदला-बदली
बता दें कि 19 जनवरी से प्रभावी और छह सप्ताह तक चलने वाले युद्ध विराम समझौते के पहले चरण के तहत, करीब 2,000 फिलिस्तीनियों के बदले में 33 इजरायली बंधकों को रिहा किए जाने की उम्मीद है, जिसमें अब तक 19 इजरायली बंधकों के साथ-साथ पांच थाई लोगों को गाजा से रिहा किया जा चुका है, जबकि इजरायली अधिकारियों ने 1,000 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है.
इसे भी पढें:-‘हिंद महासागर एक वैश्विक जीवन रेखा’, ओमान में आयोजित ‘8वें हिंद महासागर सम्मेलन’ में बोले एस जयशंकर