Benjamin Netanyahu: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की रविवार को प्रोस्टेट रिमूवल सर्जरी होने वाली है. नेतन्याहू के ऑफिस द्वारा एक बयान जारी कर बताया है कि इजरायली पीएम नेतन्याहू ने यरुशलम के हदासा मेडिकल सेंटर में जांच कराई थी, जिसमें उनके यूरिन के रास्ते में इनफेक्शन मिला है, जिसके चलते प्रोस्टेट बढ़ गया है और आज उनकी सर्जरी होनी है.
बता दें कि इससे इसे पहले भी उनकी सर्जरी हो चुकी है. एक साल के अंदर नेतन्याहू की ये दूसरी सर्जरी है. इसे पहले मार्च महीने में उनकी हर्निया की सर्जरी हुई थी. वहीं, डॉक्टरों की सलाह के बाद उनके शरीर में पेसमेकर भी लगाया गया था.
अभी तक जारी नहीं की गई हेल्थ रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2023 में एरिदमिया से पीड़ित होने के बाद नेतन्याहू को पेसमेकर इंप्लांट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान इजरायल में कई लोगों के बीच प्रधानमंत्री के हेल्थ के बारे में काफी अटकलें लगाई जाने लगीं थीं. हालांकि हार्ट अरिदमिया या दूसरी हेल्थ कंडीशन को लेकर कोई सबूत नहीं है.
अपनी बीमारी छिपा रहें नेतन्याहू
ऐसे में प्रोटोकॉल के मुताबिक, प्रधानमंत्री नेतन्याहू को साल में एक बार अपनी हेल्थ रिपोर्ट जारी करनी होती है, लेकिन नेतन्याहू ने 2016 से 2023 के आखिर तक कोई रिपोर्ट जारी नहीं की. इसके बाद लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे है कि शायद नेतन्याहू अपनी कोई बीमारी को छुपा रहें है.