Pakistan: पाकिस्तान में ऐसे कमा सकते हैं लाखों रूपये, जानिए कहां मिलता है सबसे ज्यादा पैसा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Best Career Options: इस समय पाकिस्‍तान भारी कंगाली का सामना कर रहा है. वहां की अर्थव्यव्स्था चीन अमेरिका जैसे देशों से मिलने वाली आर्थिक मदद पर निर्भर है. इसी बीच आज हम आपको पाकिस्तान में कुछ ऐसे करियर ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको करने के बाद आप हर महीने लाखों रूपए कमा सकते है. तो देर किस बात की चलिए जानते है.

Commercial Pilot

यदि एविएशन सेक्टर में जाना चाहते हैं, तो Commercial Pilot आपके लिए सबसे बेस्‍ट ऑप्शन है. हालांकि इसके लिए आपके पास Pilot license जरुरी होता है, ऐसे में आपको फ्लाइंग स्कूल में निर्धारित समय तक फलाइंग करनी होगी. वहीं, license और टेस्ट क्लियर करने के बाद आप Commercial Pilot के रूप में किसी भी ऐयरलाइन में अप्लाई कर सकते हैं. सेलेक्ट होने पर पायलट को लाखों में सैलरी मिलती है.

Chartered Accountancy

वहीं, यदि आप का इंटरेस्ट टैक्स, बजट और बिजनेस में है तो आपके लिए Chartered Accountancy एक बेहतरीन ऑप्शन सकता है. बता दें कि एक CA की सैलरी ही लगभग 1 लाख से शुरु होती है.

Cyber Security

आज के समय में जैसे-जैसे एडवांस टेकनलॉजी होती जा रही है वैसे-वैसे Cyber Security सेक्टर भी तेजी से बढ़ रहा है. जो लोग इस सेक्टर में जाना चाहते हैं. वो हर महीने लाखों की सैलरी उठा सकते हैं.

Neurosurgery and Cardiology

इसके अलावा, मेडिकल साइंस में न्यूरोसर्जरी और कार्डियोलॉजी दोनों ही डिपार्टमेंट में अच्छी सैलेरी मिलती है. आपको बता दें कि 5 साल का MBBS और सारी प्रेक्टिस करने के बाद आप बड़ी आसानी से लाखों में सैलरी उठा सकते हैं.

Corporate Law

वहीं, अगर आप बिजनेस और उससे जुड़े सभी नियमों के बारे में अच्‍छे से जानतेहै, तो आप Corporate Law करियर को चुन सकते हैं. इसमें जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ेगा वैसे-वैसे आप ज्यादा पैसे भी कमाएंगे.

Marketing Manager

मार्केंटिंग सेक्‍टर में जाने वाले लोगों के लिए मार्केंटिंग मैनेजर एक अच्छी पोस्ट है, जहां पहुंचने के लिए आपको एसिसटेंट मैनेजर से शुरू करना होगा. लेकिन जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा वैसे कुछ ही समय में आप अपनी सैलरी को 4 से 5 लाख तक लेके जा सकते हैं.

Data Science

आज के समय में दुनियाभर में डेटा साइंस का सेक्टर भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में आप इस सेक्टर में कम समय में ज्‍यादा की कमाई कर सकते है. बस इसके लिए आपको Statistics Analysis और इससे जुड़ी हुई चीजों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए.

इसे भी पढें:-इजरायली पीएम नेतन्याहू का ऐलान, उत्तर में शक्ति संतुलन स्थापित करना हमारा लक्ष्य

Latest News

Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस

अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश मंडी से सांसद कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले में...

More Articles Like This

Exit mobile version