कांगो में बड़ा हादसा, नौका पलटने से 38 लोगों की मौत, सैकड़ों लापता

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Boat Capsizes in Congo: कांगों में एक बार फिर बड़ा नाव हादसा हो गया है. बुसिरा नदी में यात्रियों से भरी नौका अचानक पलट गई. इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्‍यादा लापता बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव दल लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि ये लोग अपने घर क्रिसमस मनाने के लिए लौट रहे थे. यह हादसा शुक्रवार देर रात को हुआ.

चार दिन में दूसरा बड़ा नाव हादसा

बता दें कि कांगो में 4 दिन के अंदर यह दूसरा बड़ा नाव हादसा है. इससे पहले देश के उत्तर-पूर्व में एक अन्य नाव के डूबने से 25 लोगों की जान चली गई थी. वहीं कांगो में नौका पलटने की हाल की घटना में अब तक 20 लोगों को बचाया गया है. घटनास्‍थल के पास स्थित इंगेंडे शहर के मेयर जोसफ कांगोलिंगोली ने बताया कि नौका कांगो के उत्तर-पूर्व में जलक्षेत्र में थी. इसमें अधिकतर वे व्यापारी सवार थे जो क्रिसमस मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे.

नौका पर  400 से ज्यादा लोग थे सवार

इंगेंडे के एक निवासी ने बताया कि नौका में 400 से अधिक लोग सवार थे. इसमें नाव की क्षमता से अधिक लोग बैठे थे. यह नौका बोएंडे के रास्ते में पड़ने वाले दो बंदरगाहों इंगेंडे और लूलो से होकर जा रही थी, इसलिए ऐसा लगता है कि मृतकों की संख्या अधिक होगी. कांगो के अधिकारी ओवरलोडिंग को लेकर अक्सर चेतावनी जारी करते हैं. जल परिवहन संबंधी सुरक्षा उपायों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाते हैं. लेकिन दूरदराज से आने वाले अधिकतर लोग सड़क मार्ग से यात्रा करने का खर्च वहन नहीं कर सकते.

नाव डूबने से हो चुकीं सैकड़ों मौतें

बता दें कि कांगो में यह पहला नाव हादसा नहीं है. बीते अक्टूबर में देश के पूर्वी भाग में ओवरलोडिंग के वजह से  एक नौका डूब गई. इस हादसे में कम से कम 78 लोग मारे गए थे. वहीं जून में किंशासा के निकट हुई इसी तरह की दुर्घटना में 80 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें :- US: युवक ने पत्नी और सास को पीटा, एक साल के बेटे का काट दिया सिर

 

More Articles Like This

Exit mobile version