Niger: नाइजर के पश्चिमी हिस्से में जिहादी संगठनों ने बड़ा हमला किया है. हमला एक गांव पर किया गया है जिसमें 44 लोग मारे गए हैं. इसकी जानकारी नाइजर के गृह मंत्रालय की ओर से दी गई है. गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि माली और बुर्किना फासो की सीमा से सटे कोकोरू ग्रामीण क्षेत्र के फाम्बिता गांव में शुक्रवार दोपहर यह हमला हुआ. मंत्रालय ने इस हमले के लिए ‘इस्लामिक स्टेट इन ग्रेट सहारा या ईआईजीएस’ को जिम्मेदार ठहराया है.
नाइजर में नरसंहार
इस हमले के सिलसिले में प्रतिक्रिया के लिए EIGS से संपर्क नहीं हो पाया है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ अपराह्न करीब दो बजे जब मुस्लिम श्रद्धालु जुमे की नमाज अदा कर रहे थे, तब भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने संबंधित मस्जिद को घेर लिया और नरसंहार को अंजाम दिया.’’ उसने कहा कि हमलावरों ने वहां से जाने से पहले एक बाजार एवं मकानों को आग के हवाले कर दिया.
नागरिकों की मौत पर 3 दिन का शोक
नाइजर में 44 नागरिकों की हत्या के बाद सरकार ने 3 दिनों के लिए शोक का ऐलान किया है. गृह मंत्रालय ने बताया कि मृतकों की अंतरिम संख्या कम से कम 44 है, जबकि 13 गंभीर रूप से जख्मी हैं. जानकारी दें कि नाइजर अपने पड़ोसी देशों बुर्किना फासो और माली के साथ एक दशक से अधिक समय से जिहादी संगठनों के विद्रोह का सामना कर रहा है.. उनमें से कुछ संगठन अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध हैं. इससे पहले भी वह कई बार ऐसे हमले कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें :- अमेरिकी स्पेस फोर्स का खुलासा, अंतरिक्ष में सैटेलाइट से डॉगफाइटिंग की ट्रेनिंग ले रहा चीन