सीरिया में असद सरकार के अंत से हिजबुल्लाह को बड़ा झटका, कट गई सैन्य आपूर्ति लाइन

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hezbollah: सीरिया में असद सरकार के अंत के बाद सबसे बड़ा झटका हिजबुल्‍लाह को लगा है. लेबनान के आतंकी ग्रुप हिजबुल्लाह के नेता ने कहा है कि सीरिया में तख्‍तापलट के बाद वहां से होकर गुजरने वाली उसकी मुख्य सैन्‍य आपूर्ति लाइन कट गई है.

हिजबुल्लाह बशर अल-असद का मुख्य समर्थक था और उसने पिछले दशक में हजारों लड़ाके सीरिया भेजे थे. दशकों तक हिजबुल्लाह ईरान से हथियारों के लिए एक माध्यम के तौर पर सीरिया पर निर्भर रहा है.

कट गई सैन्‍य आपूर्ति लाइन

असद सरकार के पतन के बाद अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में हिजबुल्लाह नेता नईम कासेम ने कहा कि ग्रुप की सीरिया से होकर गुजरने वाली सैन्य सप्‍लाई लाइन कट गई है. हिजबुल्लाह नेता ने कहा कि वहां का नया प्राधिकरण इस मार्ग को बहाल कर सकता है, अन्यथा हम अन्य तरीके खोज सकते हैं.

ईरान ने कही थी ये बात 

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा था कि सीरिया में असद सरकार का अंत समेत वहां का हालिया घटनाक्रम अमेरिका और इजरायल की संयुक्त योजना का भाग है.

उन्होंने कहा था कि इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि सीरिया में जो कुछ हुआ है वह अमेरिकी और यहूदी (इजरायल के संदर्भ में) योजना का नतीता है. खामेनेई  दावा किया था कि हमारे पास सबूत हैं, और यह सबूत संदेह की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ता.

ये भी पढ़ें :- शेख हसीना पर आई नई मुसीबत, आयोग ने लोगों को गायब कराने का लगाया आरोप

 

More Articles Like This

Exit mobile version