Russia News: यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच रूस ने अपने सैनिको को खुला ऑफर दिया है. दरअसल रूसी कंपनियों ने अपने सैनिकों को कहा कि अगर वे यूक्रेन के आसमान में उड़ रहे अमेरिका के F-16, फाल्कन जैसे फाइटर जेट को मार गिराते हैं तो उन्हे इनाम दिया जाएगा. रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी साझा की है.
विमान मार गिराने पर मिलेगा इनाम
सोशल मीडिया पोस्ट में रूसी तेल कंपनी FORES के डायरेक्टर के हवाले से कहा गया है कि F-15, F-16 जैसा पहला फाइट जेट मार गिराने पर रूस के पायलट्स को 15 मिलियन रुबल्स यानी 1.4 करोड़ रुपये इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही डिफेंस मिनिस्ट्री ने यह भी कहा है कि नाटो के टैंक उड़ाने पर 5 लाख रुबल्स का इनाम दिया जाएगा.
सम्मान समारोह में ऐलान
यह घोषणा एक सम्मान समारोह में किया गया, जहां सैनिकों को यूक्रेन के अवदीवका में पश्चिमी देशों के टैंक उड़ाने वाले सैनिकों को इनाम के साथ सम्मान दिया गया. Fores सीईओ ने जून में टैंक उड़ाने पर इनाम का ऐलान किया था. अब Fores कंपनी ने फाइटर जेट मार गिराने पर इनाम का ऐलान किया है. यह ऐलान ऐसे समय में किया गया है, जब हाल ही में डेनमार्क और नीदरलैंड सरकार ने दावा किया था कि एफ-16 फाइटर जेट यूक्रेन के रास्ते में हैं और इनके इस गर्मी में उड़ानें शुरू करने की संभावना है.
इस वजह से रूस ने सैनिकों को दिया खुला ऑफर
गौरतलब हो कि रूस और यूक्रेन के बीच काफी लंबे समय से संघर्ष जारी है. रूस के खिलाफ इस जंग में अमेरिका, ब्रिटेन फ्रांस सहित तमाम नाटो के सदस्य देश यूक्रेन के साथ खड़े हैं. यूक्रेन को हथियार उपलब्ध करा रहे है. डेनमार्क और नीदरलैंड ने रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को 85 जेट देने की घोषणा किया है.- F-16 विमान देना इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है. यूक्रेनी अधिकारियों ने भी संकेत दिए थे कि इसके बाद और भी विमान आने वाले हैं. यूक्रेन को नाटो के तरफ से F-16 विमान देना नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग द्वारा ऐलान किए गए पैकेज का हिस्सा है. इन सबके बीच रूस ने अपने सैनिकों को अमेरिकी फाइटर जेट को मारने की खुली ऑफर दी है.
ये भी पढ़ें :- लगातार जारी है तिब्बत-चीन के बीच बातचीत, पहले अमेरिका बना चुका है बीजिंग पर दबाव