Syria: अमेरिकी सरकार एक सीरिया विद्रोही नेता को लेकर बड़ा ऐलान किया है. बाइडेन प्रशासन ने विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेता अहमद अल-शरा को पकड़ने के लिए रखी गई रकम को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. बता दें कि एचटीएस नेता अल-शरा पहले अल कायदा से जुड़ा था. मिडिल ईस्ट के लिए शीर्ष अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ के बीच हुई बैठक के बद यह फैसला लिया गया है. अल शरा को पकड़ने के लिए एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम प्रस्तावित था.
अमेरिका ने की विद्राहियों की मदद
बारबरा लीफ बशर-अल-असद के जाने के बाद सीरिया में पहली अमेरिकी राजनयिक हैं, जिन्होंने सीरिया के नए नेता से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया है. इस महीने की शुरुआत में सीरिया के विद्रोही समुहों ने असद परिवार के 50 सालों से लंबे शासन को उखाड़ फेंका है. दावा किया जा रहा है कि इस लड़ाई में तुर्की और अमेरिका ने विद्रोहियों की मदद की है. विद्रोही संगठन के सत्ता संभालने के बाद से ही अमेरिका अहमद अल-शरा को मोस्ट वांटेड की सूची से निकालने पर विचार-विमर्श कर रहा था.
अभी भी आतंकवादी संगठन की लिस्ट में HTS!
अहमद अल शरा के संगठन HTS को अभी भी विदेशी आतंकवादी संगठन की लिस्ट से निकाला नहीं गया है. बारबरा लीफ ने यह नहीं बताया कि संगठन पर लगे प्रतिबंधों में कमी की गई या नहीं, लेकिन उन्होंने मीडिया से कहा कि अल-शरा ने आतंकवाद को छोड़ने का वादा किया है और इसके परिणामस्वरूप अमेरिका अब इनाम नहीं देगा.
इस वजह से अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने किया सीरिया का दौरा
लीफ ने कहा कि हमने इस बात पर चर्चा की कि यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आतंकी समूह सीरिया के अंदर या बाहर, जिस क्षेत्र में अमेरिकी अलाय शामिल हैं, उनके लिए कोई खतरा न उत्पन्न करे.
बता दें कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के सीरिया दौरे का उद्देश्य देश में समावेशी सरकार के लिए दबाव बनाना और लापता अमेरिकी पत्रकार ऑस्टिन टाइस के बारे में जानकारी इकट्ठा करना था.
ये भी पढ़ें :- सीरिया में आंतकियों के खिलाफ एक्शन मोड में अमेरिका, ISIS नेता यूसुफ को किया ढेर